Advertisment

Smriti Irani Daughter Wedding: स्मृति ईरानी की बेटी शैनेल ईरानी की शादी आज, 16वीं सदी के खिमसर किले में होगा समारोह

Smriti Irani Daughter Wedding: स्मृति ईरानी की बेटी शैनेल ईरानी की शादी आज, 16वीं सदी के खिमसर किले में होगा समारोह Smriti Irani Daughter Wedding: Smriti Irani's daughter Shanel Irani will be married today, ceremony will be held in 16th century Khimsar Fort

author-image
Bansal News
Smriti Irani Daughter Wedding: स्मृति ईरानी की बेटी शैनेल ईरानी की शादी आज, 16वीं सदी के खिमसर किले में होगा समारोह

Smriti Irani Daughter Wedding: जहां बीते मंगलवार को ही एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने राजस्थान के जैसलमेर में सूर्यगढ़ पैलेस में शादी रचाई थी। वहीं राजस्थान में एक और हाई-प्रोफाइल शादी होने जा रही है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शैनेल ईरानी राजस्थान में ही आज गुरूवार को अपने मंगेतर अर्जुन भल्ला से शादी करेंगी।

Advertisment

शैनेल ईरानी और कनाडा में रहने वाले अधिवक्ता अर्जुन अर्जुन की शादी नागौर (राजस्थान) के 500 साल पुराने किले (अब हेरिटेज होटल) में होगी। बता दें कि, शनैल ईरानी ने साल 2021 में अर्जुन भल्ला संग सगाई की थी और तब से ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

publive-image

50 मेहमान होंगे शामिल

बता दें कि विवाह समारोह के लिए स्मृति ईरानी की बेटी और उनके पति मंगलवार को ही राजस्थान में पहुंच गए थे। जबकि संसद का सत्र होने के कारण उनकी मां स्मृति ईरानी बुधवार सुबह जोधपुर पहुंची और वहां से सड़क मार्ग से नागौर रवाना हो गईं। बताया जा रहा है कि समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों की सूची किला प्रबंधन को पहले ही उपलब्ध करा दी गई है। जानकारी के अनुसार, केवल 50 मेहमान ही शादी में शामिल होंगे, जिनमें परिवार के सदस्य और बेहद करीबी लोग हीं शामिल हैं।

बुधवार को ही शुरू हो गई थी रस्में

शैनेल ईरानी और अर्जुन भल्ला की शादी की रस्में एक दिन पहले बुधवार को शुरू हो गई थी। बीते दिन 'मेहंदी' और हल्दी के साथ संगीत कार्यक्रम हुआ था। खिमसर किले के एक अधिकारी ने कहा कि शादी के कार्यक्रमों को लेकर किले में सभी इंतजाम कर लिए गए हैं।

Advertisment
rajasthan smriti irani Khimsar Fort Shanelle Zubin Irani Smriti Irani Daughter Wedding
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें