Advertisment

Smriti Irani: राहुल गांधी और गांधी परिवार ने अमेठी को धोखे के सिवा कुछ नहीं दिया

author-image
Bansal News
Smriti Irani: राहुल गांधी और गांधी परिवार ने अमेठी को धोखे के सिवा कुछ नहीं दिया

रायबरेली / उत्तर प्रदेश। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि अमेठी की जनता से बार-बार आशीर्वाद मिलने के बावजूद गांधी परिवार ने बदले में उसे धोखे के सिवा और कुछ नहीं दिया। केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री ईरानी ने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के एक दिवसीय दौरे के दौरान सलोन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक समाचार पत्र के स्वैच्छिक रक्तदान शिविर की शुरुआत की।

Advertisment

उन्होंने डीह ब्लॉक परिसर में छह करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। ईरानी ने क्षेत्रीय लोगों की समस्याएं भी सुनीं। इस दौरान उन्होंने कहा ''राहुल गांधी और गांधी परिवार अमेठी से जनप्रतिनिधि होने का बार-बार लोगों का आशीर्वाद प्राप्त करता रहा है, लेकिन उन्होंने जनता को धोखे व पांच साल में एक बार दर्शन के अलावा कुछ नहीं दिया।''

उन्होंने कहा कि अमेठी संसदीय क्षेत्र की जनता ने जो जिम्मेदारी दी उसके निर्वहन में केंद्र सरकार, प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है। केन्द्रीय मंत्री ने इस अवसर पर डीह ब्लॉक परिसर में पौधरोपण किया। साथ ही 50 क्षय रोगियों को पोषण किट वितरित की। उन्होंने स्थानीय लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी और समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। इससे पहले, ईरानी ने ब्लाक परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया।

smriti irani smriti irani news Union Minister Smriti Irani smriti irani daughter smriti irani daughter case smriti irani daughter corruption case smriti irani daughter goa bar smriti irani daughter hotel in goa smriti irani daughter news smriti irani in parliament smriti irani latest news smriti irani live smriti irani on adhir ranjan smriti irani sonia gandhi smriti irani speech smriti irani vs sonia gandhi sonia gandhi vs smriti irani
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें