Advertisment

Cigarette Price: महंगा हुआ सिगरेट पीना, ITC सहित कई कंपनियों ने बढ़ाए दाम

देश में सिगरेट पीने के दिवानों के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। न्यूज एजेंसी Cogencis की रिपोर्ट के अनुसार...

author-image
Bansal News
Cigarette Price: महंगा हुआ सिगरेट पीना, ITC सहित कई कंपनियों ने बढ़ाए दाम

Cigarette Price: देश में सिगरेट पीने के दिवानों के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। न्यूज एजेंसी Cogencis की रिपोर्ट के अनुसार, कई सिगरेट कंपनियों ने सिगरेट का दाम बढ़ाने का फैसला किया है। बता दें कि ITC और Godfrey Philips ने सिगरेट के दाम में 3 से 5 फीसदी तक इजाफा कर दिया है। यानी आने वाले कुछ दिनों में आपको बढ़े हुए दामों पर सिगरेट मिलेंगे।

Advertisment

 यह भी पढ़ें... Adipurush New Poster: रिलीज से एक महीने पहले आया रोमांचक पोस्टर, भगवान राम और हनुमान आए साथ नजर

वित्त मंत्री ने किया था टैक्स बढ़ाने का ऐलान 

गौरतलब है कि बजट 2023-24 पेश करने के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कैलेमिटी कंटीन्जेंट ड्यूटी यानी NCCD में 16% की बढ़ोतरी का एलान किया था। बता दें कि यह टैक्स पान-मसाला और बीड़ी-सिगरेट पर लगाया जाता है। इससे पहले साल 2020 में NCCD में बढ़ोतरी की गई थी, जिससे सिगरेट सहित पान मसालों की कीमतें बढ़ गई थी। अब एक बार फिर सिगरेट की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।

सिगरेट का कारोबार करने वाली सबसे बड़ी और पुरानी कंपनी ITC ने सिगरेट के दाम में 3 फीसदी का इजाफा किया है। देश की टॉप कंपनियों में से एक ITC भारत के कई सिगरेट ब्रांड का कारोबार कर करती है जिसमें Insignia, India Kings, Classic, Gold Flake, American Club, Wills Navy Cut, Players, Scissors, Capstan, Berkeley, Bristol, Flake, Silk Cut, Duke & Royal शामिल है।

Advertisment

वहीं दूसरी ओर Godfrey Philips ने भी अपने सिगरेट की कीमतों में इजाफा कर दिया है। बताते चलें कि भारत में Godfrey Philips कई सिगरेट ब्रांडों का कारोबार करती है जिसमें Four Square, Cavanders, Red & White, Stellar, North Pole, Marlboro और Tipper शामिल है। इसके अलावा यह कंपनी Pan Vilas जैसे तंबाकू प्रोडक्ट्स का भी कारोबार करती है।

 यह भी पढ़ें...

HBSE 10th Result 2023 Out Updates: 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित! सोनू भिवानी ने किया परीक्षा में टॉप

BSE Odisha 10th Result 2023: इस दिन घोषित किए जाएंगे 10वीं बोर्ड के नतीजे, ये तारीख कर ले नोट

Advertisment
cigarette Cigarette Price Cigarette price increased महंगा हुआ सिगरेट पीना
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें