MP News: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले से सामाजिक सरोकार की शानदार खबर सामने आई है। एक गरीब पिता की बेटी के पास कॉलेज की फीस भरने के लिए पैसे नहीं थे। छतरपुर के लोगों ने मदद का जिम्मा उठाया और सिर्फ 20 मिनट में 46000 हजार रुपए एकत्र हो गए। इस राशि को सहयोग देने वालों ने पिता के सामने ही बेटी रक्षा गुप्ता को सौंप दी और खूब पढ़ने की शुभकामनाएं (MP News) दीं।
बेटी ने जबलपुर के कॉलेज में लिया है एडमिशन
छतरपुर में गरीबी में पढ़ी-लिखी बेटी रक्षा गुप्ता ने किसी तरह स्कूली पढ़ाई तो कर ली, लेकिन अब कॉलेज की पढ़ाई के लिए पिता के पास फीस भरने के लिए पैसे नहीं थे। बेटी रक्षा का एडमिशन जबलपुर के कॉलेज में हुआ है। बताते हैं आर्थिक तंगी के चलते बेटी की पढ़ाई बाधित हो रही थी। जब यह बात छतरपुर के लोगों को पता चली तो कुछ लोगों ने सलाह कर मदद के लिए हाथ (MP News) बढ़ाए।
सामाजिक सरोकार के इस कार्य की जबरदस्त चर्चा
समाजिक सरोकार से जुड़े लोग एकत्र हुए और इसके बाद 13 लोगों ने राशि जुटाई। इन लोगों में शहर के व्यापारी, पुलिस अधिकारी और पत्रकार शामिल हैं। बताते हैं बेटी रक्षा की फीस के लिए सिर्फ 20 मिनट में 46,000 रुपए एकत्र हो गए। इसके बाद यह राशि ससम्मान बेटी रक्षा और उसके पिता को सौंप दी गई। सामाजिक सरोकार के इस कार्य की अब सब तरफ जमकर चर्चा (MP News) है।
ये भी पढ़ें: एशियन क्रॉस कंट्री में MP का स्वर्णिम प्रदर्शन: मुरैना के विनोद सिंह और भोपाल की एकता डे ने जीता गोल्ड
ये बने मददगार
- बृहस्पति साकेत (TI ट्रैफिक )- 15,000 रुपए
- शरद अग्रवाल (व्यवसाई)- 11,000 रुपए
- बाल्मिकी चौबे (TI सिविल लाइन) – 3100 रुपए
- हरि अग्रवाल (वरिष्ठ पत्रकार) – 2100 रुपए
- लालू लालवानी (व्यवसायी) – 2100 रुपए
- अब्बू रसिया (व्यवसायी) – 2100 रुपए
- आशु शर्मा (व्यवसायी)- 2100 रुपए
- अंशु सिंह (पत्रकार) – 2100 रुपए
- मोनू यादव (विधायक पुत्र)- 2100 रुपए
- महेंद्र गांधी (व्यवसायी) – 1100 रुपए
- रोहित तिवारी (व्यवसायी) – 1100 रुपए
- अनिल अग्रवाल (व्यवसायी) – 1100 रुपए
- सीताराम मिश्रा (व्यवसायी)- 1000 रुपए
ये भी पढ़ें: एमपी में उपचुनाव के लिए कांग्रेस कैंडिडेट घोषित: बुदनी से राजकुमार पटेल, विजयपुर से मुकेश मल्होत्रा को टिकट