Advertisment

Tech News: Poco F5 सीरीज के समार्टफोन हुए लॉन्च, खासियत जान हो जाएंगे हैरान

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने आखिरकार Poco F5 सीरीज के समार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने मंगलवार को भारत में...

author-image
Bansal News
Tech News: Poco F5 सीरीज के समार्टफोन हुए लॉन्च, खासियत जान हो जाएंगे हैरान

POCO F5: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने आखिरकार Poco F5 सीरीज के समार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने मंगलवार को Poco F5 और Poco F5 Pro स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतार दिया। बेहद किफायती दरों पर बाजार में उपलब्ध इस स्मार्टफोन में ऐसे कई फीचर्स दिए गए, जिससे आपके होश उड़ा जाएंगे।

Advertisment

यह भी पढ़ें… Rishabh Pant: अंडर-16 क्रिकेट खिलाड़ियों से बातचीत करते नजर आए ऋषभ पंत, देखिए तस्वीरें

जानिए खासियत

बता दें कि डुअल सिम वाले MIUI 14 Poco F5 5G स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 पर चलता है। फोन में 6.67-इंच का फुल-एचडी AMOLED डिस्प्ले है। स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी है। नया पोको हैंडसेट Qualcomm's के नए स्नैपड्रैगन 7+ जेन 2 SoC के साथ 8GB LPDDR5X रैम से लैस है, 19GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, नए हैंडसेट का इंटरनल स्टोरेज 256 GB है।

[caption id="attachment_217133" align="alignnone" width="1414"]Poco F5 series smartphone Poco F5 सीरीज के समार्टफोन हुए लॉन्च[/caption]

Advertisment

64-मेगापिक्सल का कैमरा

वहीं, पोको F5 5G में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 64-मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। कैमरा सेटअप में 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E की सुविधा दी गई है।

यह भी पढ़ें… IPL 2023: जानिए SRH की मालकिन काव्य मारन को, जिन्होंने खींचा है दर्शकों का ध्यान

जानिए बैटरी के बारें में

बता दें कि पोको द्वारा लॉन्च किए गए Poco F5 सीरीज के समार्टफोन्स में 67W टर्बोचार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि चार्जर से केवल 45 मिनट में 0 से 100 फीसदी तक बैटरी चार्ज हो जाएगी।

Advertisment

जानिए कीमत

8GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट वाले पोको F5 5G की कीमत 29,999 रखी गई है। वहीं, 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 33,999 तय की गई है। 16 मई से आप इसे ऑनलाइन खरीद सकते है।

5g smartphone poco POCO F5
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें