/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/nkjoj-2025-10-11T130439.048.webp)
Smartphone Tips: आज के समय में स्मार्टफोन सिर्फ कॉलिंग या चैटिंग का साधन नहीं, बल्कि हमारी दिनचर्या का अहम हिस्सा बन चुका है पेमेंट से लेकर ऑनलाइन काम तक सब कुछ अब इसी डिवाइस पर निर्भर करता है। लेकिन अक्सर हम यह भूल जाते हैं कि हर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की एक सीमित उम्र होती है। मोबाइल भी धीरे-धीरे खराब होने लगता है और उससे पहले कुछ चेतावनी संकेत देता है जिन्हें हम अक्सर अनदेखा कर देते हैं। अगर इन संकेतों को समय रहते पहचान लिया जाए, तो फोन को बचाने के साथ-साथ महंगे रिपेयर और डेटा लॉस से भी बचा जा सकता है।
1. फोन का जल्दी गर्म होना
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/fe72ghfqqaf8ce3_1753371038642-300x200.avif)
अगर आपका फोन बिना किसी भारी ऐप या गेम चलाए भी जल्दी गर्म होने लगता है, तो यह इस बात का संकेत है कि डिवाइस के अंदर कुछ गड़बड़ है। लगातार ओवरहीटिंग होना बैटरी या प्रोसेसर पर अधिक लोड पड़ने की निशानी है। लंबे समय तक ऐसा रहने पर बैटरी फूल सकती है या फोन अचानक बंद हो सकता है। ऐसे में इसे हल्के में न लें और सर्विस सेंटर पर जांच जरूर करवाएं।
2. बैटरी जल्दी खत्म होना या चार्जिंग में दिक्कत
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mobile_battery-sixteen_nine-300x169.avif)
अगर आपका फोन पहले की तुलना में बहुत तेजी से बैटरी डिस्चार्ज करने लगा है या चार्ज होने में ज्यादा वक्त लेने लगा है, तो समझ लीजिए कि फोन की उम्र घट रही है। बैटरी सेल्स कमजोर हो रहे हैं या चार्जिंग पोर्ट में खराबी आ गई है। साथ ही, लगातार बैकग्राउंड ऐप्स चलना भी बैटरी लाइफ को कम करता है। अगर फोन चार्जिंग के दौरान गर्म हो रहा है या बैटरी फूलने लगी है, तो तुरंत चार्जर हटा लें।
3. फोन का धीमा होना या हैंग करना
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/6951ff44b39d36051eab24b6a12875ce_original-300x200.avif)
फोन का अचानक स्लो हो जाना, ऐप्स का देर से खुलना या टच का ठीक से काम न करना, यह इस बात का संकेत है कि फोन का हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर पुराना पड़ रहा है। ज्यादा डेटा, ओवरलोडेड स्टोरेज और अनचाहे ऐप्स भी इस समस्या को बढ़ाते हैं। ऐसे में अनावश्यक फाइलें डिलीट करें या जरूरत हो तो फैक्ट्री रीसेट करें।
4. फोन का अपने आप रीस्टार्ट होना
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/tips-and-tricks-1698955662-300x169.webp)
अगर आपका फोन बिना किसी कारण के अपने आप बंद होकर चालू होता है, तो यह गंभीर सॉफ्टवेयर बग, वायरस अटैक या मदरबोर्ड फेलियर का संकेत हो सकता है। यह सिस्टम के अस्थिर होने की निशानी है। ऐसे मामलों में तुरंत अधिकृत सर्विस सेंटर पर दिखाना जरूरी है, क्योंकि समय पर ध्यान न देने पर फोन पूरी तरह से बंद भी हो सकता है।
5. कैमरा, माइक या स्पीकर का खराब होना
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/phone-speaker-300x169.webp)
अगर कैमरा ब्लर दिखाने लगे, माइक्रोफोन काम न करे या स्पीकर की आवाज फटने लगे, तो ये फोन के हार्डवेयर के कमजोर पड़ने के संकेत हैं। कभी-कभी यह गिरने, नमी लगने या सर्किट खराब होने से भी होता है। देरी करने पर यह समस्या स्थायी नुकसान पहुंचा सकती है।
ये भी पढ़ें :Instagram TV Apple: अब स्मार्ट टीवी पर भी देख सकेंगे Instagram Reels, जानें कैसे ?
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें