Advertisment

अपनी आंखों से इतनी दूर रखें Smartphone: ज्‍यादा पास रखने से होगा नुकसान, जानें क्‍या हैं कारण, ऐसे रखें खुद को सेफ

Smartphone Se Aankho Ko Kitna Dur Rakhe: आज के समय में भारत के साथ-साथ दुनिया के ज्यादातर लोगों के हाथ में स्मार्टफोन देखने को मिल ही जाता

author-image
Aman jain
Smartphone Se Aankho Ko Kitna Dur Rakhe

Smartphone Se Aankho Ko Kitna Dur Rakhe

Smartphone Se Aankho Ko Kitna Dur Rakhe: आज के समय में भारत के साथ-साथ दुनिया के ज्यादातर लोगों के हाथ में स्मार्टफोन देखने को मिल ही जाता है।

Advertisment

ऐसा कई बार देखने को मिलता है जब स्मार्टफोन के बिना लोगों के कई काम थम जाते हैं। स्‍मार्टफोन लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है।

स्‍मार्टफोन ने लोगों के काम को आसान किया है और लोगों को आपस में जोड़ा है। कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि स्‍मार्टफोन का यूज करते-करते हम हमारे शरीर का ध्‍यान रखना भूल जाते हैं।

publive-image

स्मार्टफोन के ज्यादा या लंबे (Smartphone Screen Distance from Eyes) समय तक इस्तेमाल करने से आंखों पर असर पड़ता है।

Advertisment

स्‍मार्टफोन की वजह से आज कल के समय में देखने को मिलता है कि बच्‍चों के साथ कई लोगों की आंखें कमजोर हो जाती हैं।

इन सभी समस्‍याओं को देखते हुए हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपको स्‍मार्टफोन का यूज आखों से दूरी बनाकर करना चाहिए। ज्‍यादा पास से इसका यूज करने से आखों को नुकसान पहुंच सकता है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1821804724812648657

कितनी दूरी से करें स्मार्टफोन यूज

आपको जानकारी के लिए बता दें कि स्मार्टफोन के स्क्रीन की आंखों से दूरी कम से कम 16 से 24 इंच तक होनी चाहिए। आपको हमेशा इतनी दूरी का पालन करते हुए ही स्‍मार्टफोन का (Smartphone Screen Distance from Eyes) यूज करना चाहिए।

Advertisment

publive-image

इस दूरी पर स्क्रीन को रखने से आंखों पर तनाव नहीं होता है और आंखें खराब नहीं होती हैं। इसी के साथ आपको स्मार्टफोन के स्क्रीन की ब्राइटनेस और कंट्रास्ट लेवल को भी ठीक लेवल पर रखना चाहिए। फोन की ज्‍यादा ब्राइटनेस रखने से आपकी आंखें खराब हो सकती है।

फोन यूज करने का क्‍या है नियम

स्मार्टफोन के साथ किसी भी अन्‍य डिवाइस के स्क्रीन को यूज करने का एक नियम होता है। अगर आप भी इस नियम को फॉलो करते हैं तो आपकी आंखों को आराम मिलता है।

इस नियम को 20-20-20 कहा जाता हैं। यह एक बेहद ही काम का नियम माना जाता है। इस नियम को फॉलो करके आपकी आंखें स्‍वस्‍थ्‍य और सेहतमंद रहती हैं।

Advertisment

इस नियम की मानें तो लोगों को हर 20 मिनट में 20 सेकंड के लिए 20 फीट दूर से किसी डिवाइस, वस्तु या चीज को देखने की सलाह दी जाती है। इससे आपकी आंखों में तनाव कम होता और आंखें सेहतमंद रहती हैं।

publive-image

क्‍या होता है पास से फोन देखने पर

अगर आप भी स्‍मार्टफोन या किसी भी छोटी चीज को लगातर देखते रहते हैं जैसे की स्मार्टफोन की स्क्रीन को तो इससे हमारी आंखों में तनाव आ जाता है।

इसके साथ ही इससे आखों में सूखापन और जलन के साथ धुंधलापन होना लगता है। आगे जाकर ये परेशानी और बड़ सकती है। इसलिए आप 20-20-20 नियम से आपकी आंखों की मांसपेशियों को काफी आराम दे सकते हैं।

इस नियम से इन्हें रिलेक्स होने का भी समय मिल जाता है जिससे आपकी आंखें सेहतमंद रहती हैं।

यह भी पढ़ें- Vivo की शानदार सीरीज लॉन्‍च: 50MP के सेल्फी कैमरे के सा‍थ मिलेगी 5500mAh की बड़ी बैटरी, जानें इसकी खास कीमत

Tech News Hindi tech news in hindi tech news smartphone स्मार्टफोन टेक न्यूज best smartphone टेक न्यूज हिंदी smartphone screen smartphone display eyes health eyes distance from smartphone display upcoming smartphones स्मार्टफोन स्क्रीन स्मार्टफोन डिस्प्ले आखों की सेहत आंखों से स्मार्टफोन स्क्रीन की दूरी बेस्ट स्मार्टफोन अपकमिंग स्मार्टफोन्स
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें