Advertisment

Smartphone Launched In October: अक्टूबर में लांच होंगे ये 3 फोन, यहां जानें स्पेसिफिकेशन

अक्टूबर के महीने में OnePlus Open, Google Pixel 8 के अलावा कई दूसरी कंपनियां भी अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगी.

author-image
Bansal news
Smartphone Launched In October: अक्टूबर में लांच होंगे ये 3 फोन, यहां जानें स्पेसिफिकेशन

Smartphone Launched In October: अक्टूबर के महीने में कई बेहतरीन फोन लॉन्च होने वाले हैं. इस महीने OnePlus Open, Google Pixel 8 के अलावा कई दूसरी कंपनियां भी अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. तो आइये जानते हैं अक्टूबर में लांच होने वाले स्मार्टफोन के नाम हुए उसके स्पेसिफिकेशन-

Advertisment

OnePlus Open

OnePlus Open जो कि 9 अक्टूबर को लॉन्च होगा. यह एक फोल्डेड फ़ोन है. जानकारी के अनुसार जिनका रिफ्रेश रेट 120HZ होगा.

डिस्प्ले

वनप्लस ओपन फोन में 7.8 इंच की ऐमोलेड डिस्प्ले और 6.3 इंच की ओपन डिस्प्ले मिलेगी.

बैटरी

OnePlus Open फोन में 4800mAh की बैटरी मिलेगी, जो 67W के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करेगा.

Advertisment

कैमरा

OnePlus के इस स्मार्टफोन में हेसल ब्लेड कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, 48MP का अल्ट्रा और 64MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा. इस फोन में सेल्फी के लिए 32MP+20MP और 64MP का जूमिंग सेंसर मिलेगा.

Google Pixel 8 सीरीज

Google Pixel 8 सीरीज 4 अक्टूबर को लॉन्च होने वाली है. बता दें कि इस सीरीज में Pixel 8 और Pixel 8 Pro फोन लॉन्च किया जाएगा, जिसमें Tensor G3 चिपसेट दिया जाएगा. साथ ही गूगल के इन फोन्स में Titan सिक्योरिटी M2 चिप भी दी जाएगी. वहीं गूगल न दोनों ही फोन्स के साथ 7 साल की सॉफ्टवेयर अपडेट की वारंटी देगी.

डिस्प्ले

बता दें कि Pixel 8 और Pixel 8 Pro में 6.2 इंच और 6.7 इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले दी जाएगी, जिसमें 120HZ का रिफ्रेश रेट मिलेगा. इन दोनों ही फोन्स में केवल LTPO टेक्नोलॉजी का अंतर होगा, जो कि गूगल पिक्सल प्रो में दी जाएगी.

Advertisment

कैमरा

कैमरा सेटअप की बात करें तो Pixel 8 में 50MP और 12MP का कैमरा मिलेगा. वहीं Pixel 8 Pro में 50MP और 48MP का कैमरा दिया जायेगा.

बैटरी

जानकारी के अनुसार Pixel 8 और Pixel 8 Pro ये दोनों ही फोन 4500mAh और 5000mAh की बैटरी के साथ आएंगे.

Samsung Galaxy S23 FE

सैमसंग कंपनी ने अपने X के ऑफिशियल पेज पर पोस्ट करके ने अपने अपकमिंग Samsung Galaxy S23 FE स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट अनाउंस कर ही दी. कंपनी ने बताया है कि Samsung Galaxy S23 FE फोन 4 अक्टूबर 2023 को लॉन्च किया जाएगा.

Advertisment

कैमरा

Samsung Galaxy S23 FE में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.4-इंच फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले,12MP का फ्रंट कैमरा,Exynos चिप या स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट का सपोर्ट मिल सकता है.

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50MP मेन कैमरा, 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 8MP टेलीफोटो कैमरा होगा.

बैटरी

Samsung Galaxy S23 FE स्मार्टफोन में 25W की फास्ट-चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4500mAh की बैटरी मिल सकती है.

ये भी पढ़ें:

Bolai Hanuman Mandir: ये है MP का चमत्‍कारी हनुमान मंदिर, अपने आप धीमी हो जाती है ट्रेन, जाने रहस्‍य

Pune ISIS Terrorist: ISIS के संदिग्ध आतंकी शाहनवाज गिरफ्तार, NIA ने रखा था 3 लाख रुपए इनाम

MP Bhopal Matro: भोपाल में कल होगा मेट्रो का फाइनल ट्रायल, इस ट्रेक पर CM दिखाएंगे हरी झंडी

Spain Fire: स्पेन के नाइट क्लब में लगी भीषण आग, हादसे में इतने लोग हुए शिकार

Anushka Sharma Second Pregnancy: दूसरी बार पैरेंट्स बनने वाले अनुष्का-विराट, जल्द करेंगे ऑफिशियल एनाउंसमेंट

New Smartphone Launched In October, Smartphone Launched In October, Smartphone Launched, Smartphone, Samsung Galaxy S23 FE, Google Pixel 8, OnePlus Open, स्मार्टफोन, स्मार्टफोन लॉन्च

smartphone स्मार्टफोन स्मार्टफोन लॉन्च Oneplus Open Samsung Galaxy S23 FE Google Pixel 8 New Smartphone Launched In October Smartphone Launched Smartphone Launched In October
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें