Advertisment

Smartphone Launch: Oppo से लेकर Vivo, Lava नवंबर में लॉन्च करेंगे ये नए स्मार्टफोन, जानिए लांच डेट

स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां नवंबर में कई स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती हैं। कई ब्रांड पहले ही अपनी आगामी स्मार्टफोन के आगमन की पुष्टि कर चुके हैं।

author-image
Bansal news
Smartphone Launch: Oppo से लेकर Vivo, Lava नवंबर में लॉन्च करेंगे ये नए स्मार्टफोन, जानिए लांच डेट

Smartphone Launch: स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां नवंबर में कई स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती हैं। कई ब्रांड पहले ही अपनी आगामी स्मार्टफोन के आगमन की पुष्टि कर चुके हैं। कुछ स्मार्टफोन्स में नया क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC मिलेगा।

Advertisment

इस महीने कम से कम 12 ब्रांड्स नए फोन पेश कर सकते हैं, जिसमें Oppo, Vivo और Lava की लॉन्च की तारीख की पुष्टि हुई है. तो आइए जानते हैं  लॉन्च डेट और स्पेसिफिकैशन के बारे में:

Oppo A2

लीक्स के अनुसार Oppo A2 को चीन में 11 नवंबर को पेश किया जाएगा। इस फोन की मोटाई 7.99mm और वजन 193 ग्राम है। 5,000mAh की बैटरी होगी। फोन में 6.72 इंच की पंच होल डिस्प्ले होगी, जिसका रेजोल्यूशन FHD+ और रिफ्रेश रेट 90Hz होगा।

फोन में MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर मिलेगा, जिसके साथ 12GB RAM और 512GB स्टोरेज होगी। फोन में 50MP और 2MP मेगापिक्ल का ड्यूल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा।

Advertisment

Vivo X100 Series

बता दें Vivo X100 Series को चीनी बाजार में 17 नवंबर को लॉन्च किया जा सकता है। लीक्स के अनुसार Vivo X100, Vivo X100 Pro और Vivo X100 Pro Plus शामिल होंगे।

Vivo फोन पेरीस्कोप जूम कैमरा के लिए नए Vario-APO-Sonnar लेंस के साथ आएंगे। Pro Plus में Snapdragon 8 Gen 3 SoC मिलेगा। वहीं प्रो में Snapdragon 8 Gen 1 होगा और X100 में Dimensity 9300 प्रोसेसर होगा।

iQOO 12 Series

iQOO 12 सीरीज को चीन में 7 नवंबर को लॉन्च किया जा सकता है। iQOO 12 और iQOO 12 Pro इस सीरीज में शामिल होंगे। फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर होगा।

Advertisment

फोन में 50MP कैमरा, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा और 64MP का तीसरा कैमरा होगा। फोन में 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें: 

Air Quality Index: दुनिया में सबसे प्रदूषितों की सूची में टॉप पर पहुंचा लाहौर शहर, ‘स्मॉग आपातकाल’ लागू

ED Raid: दिल्ली के एक और मंत्री पर गिरी गाज, राज कुमार आनंद के ठिकानों पर ईडी का छापा

Advertisment

MP Election 2023: नामांकन वापिसी का आखिरी दिन आज, बागी नेताओं को मनाने का भी अंतिम मौका

CG Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ में धान पर घमासान, 23 में किसान देगा किसका साथ?

Film Release in November: इस महीने थिएटर्स में रिलीज होंगी ये 7 फिल्में, दिवाली पर टाइगर-3 लेकर आएंगे सलमान

Smartphone Launch, New Smartphone Launch In November, iQOO 12 सीरीज, Vivo X100 Series, Oppo A2, फोन, Tech News, Phone News, ओप्पो, स्मार्टफोन लॉन्च 

tech news फोन smartphone launch स्मार्टफोन लॉन्च ओप्पो Phone News iQOO 12 सीरीज New Smartphone Launch In November Oppo A2 Vivo X100 Series
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें