Advertisment

Smartphone Tips: स्लो इंटरनेट या जल्द खत्म हो रहा डेटा? बदल दें ये तीन सेटिंग, खत्म हो जाएगी सारी समस्या

Smartphone Tips: अगर आपके स्मार्टफोन का इंटरनेट स्लो हो गया है या डेटा जल्दी खत्म हो रहा है, तो ये 3 आसान ट्रिक आपकी मदद कर सकती हैं। जानें फोन की सेटिंग्स में क्या बदलाव करें जिससे इंटरनेट स्पीड भी बढ़े और डेटा भी बचे।

author-image
Ashi sharma
Smartphone Tips

Smartphone Tips

Smartphone Tips: आज के समय में स्मार्टफोन और इंटरनेट हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं। लेकिन कई बार फोन में इंटरनेट बहुत स्लो हो जाता है या डेटा बहुत जल्दी खत्म हो जाता है। ऐसे में परेशान होने की बजाय कुछ आसान ट्रिक्स अपनाकर इस समस्या को दूर किया जा सकता है।

Advertisment

डेटा मोड चेक करें: 4G या 5G?

अगर आप 5G डेटा यूज कर रहे हैं तो स्पीड तो जरूर अच्छी मिलेगी, लेकिन ध्यान रखें कि 5G नेटवर्क में डेटा तेजी से खत्म होता है।

क्या करें:

  • सेटिंग्स में जाकर नेटवर्क मोड को 4G/Auto पर सेट करें।

  • इससे डेटा धीरे-धीरे खर्च होगा और इंटरनेट की स्पीड भी बनी रहेगी।

यह भी पढ़ें- Samsung Google Gemini AI support: अब इन डिवाइज में होगा Google Gemini AI  का सपोर्ट

Advertisment

डेटा सेवर मोड करें ऑन

फोन में मौजूद Data Saver Mode एक शानदार फीचर है जो बैकग्राउंड में चलने वाले फालतू ऐप्स को रोकता है और डेटा की बचत करता है।

क्या करें:

  • सेटिंग्स > नेटवर्क > डेटा सेवर > ऑन करें

  • इससे बिना जरूरत के ऐप्स इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

ऑटो-अपडेट फीचर को करें बंद

फोन में ऐप्स का Auto Update फीचर ऑन रहता है, जिससे ऐप्स खुद-ब-खुद अपडेट होते रहते हैं और आपका डेटा खत्म होता रहता है।

Advertisment

क्या करें:

  • Google Play Store > Settings > Network Preferences > Auto-update apps > "Don’t auto-update apps" चुनें

  • जब जरूरत हो, तब WiFi से ही ऐप्स अपडेट करें।

यह भी पढ़ें- LIC Pension Scheme : LIC की जबरदस्त स्कीम, एक बार निवेश करें और उम्र भर पाएं 1 लाख सालाना पेंशन

mobile tips and tricks इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाएं मोबाइल डेटा बचाने के तरीके smartphone internet speed tips डेटा जल्दी खत्म हो रहा इंटरनेट स्लो क्यों होता है data saver mode auto update बंद करें 4G से 5G सेटिंग्स smartphone tips in hindi internet problem solution
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें