Advertisment

Smartphone Gadgets: इयरफोन के ज्यादा प्रयोग से कान हो सकते हैं खराब, दिमाग पर भी बुरा असर

Smartphone Gadgets:ऐसा बहुत ही कम होगा किसी के पास फ़ोन हो और इयरफोन या ईयरबड न रखा हो। ऐसा जरूर हो सकता है एक स्मार्टफोन रखने वाला 2 रखा हो।

author-image
Bansal news
Smartphone Gadgets: इयरफोन के ज्यादा प्रयोग से कान हो सकते हैं खराब, दिमाग पर भी बुरा असर

Smartphone Gadgets:ऐसा बहुत ही कम होगा किसी के पास फ़ोन हो और वह इयरफोन या ईयरबड न रखा हो। हाँ ऐसा जरूर हो सकता है एक स्मार्टफोन रखने वाला व्यक्ति एक से ज्यादा इयरफोन या ईयरबड रखा हो। पर क्या आपको पता है इसका ज्याद यूज़ करना आपके कान पर बुरा असर दिखा सकता है। छोटे से लेकर बड़े बुर्जुर्गो तक इन सभी चीजों का इस्तेमाल बहुत ही अधिक किया जा रहा है।

Advertisment

इयरफोन और ईयरबड्स का ज्यादा यूज़ खतरनाक

सुबह से लेकर साम तक पहले स्मार्टफोन इंसान का दामन नहीं छोड़ता उसी में अब उसका साथ दे रहे इयरफोन और ईयरबड्स। मीटिंग हो या ट्रेवल का समय हो या कोई बजार में हो यूजर्स के कान में आपको इयरफोन और ईयरबड्स दोनों बहुत ही आसानी से देखने को मिल जायेंगे। इसके बहुत ही साइड इफ़ेक्ट हैं जो सीधे इंसान के कान और मस्तिष्क पर सीधे असर कर रहे हैं।

क्या-क्या नुक्सान

WORLD HEALTH ORGANISATION का कहना है 2050 तक रेगुलर ईयरफोन यूज करने से लगभग 70 करोड़ से ज्यादा लोगों के कान खराब हो जाएंगे। जिसके वजह से बहरेपन आम बात हो जाएगी। ज्यादा तेज गाना सुनंने से कान में तेज वाइब्रेशन से सुनने वाले सेल्स को नुक्सान जिससे ईयरड्रम पर बुरा असर पड़ सकता है जिसके वजह से कान में बहुत तेज दर्द में सकता है। इसके साथ ही सुनने की छमता कम होना,सिरदर्द, कान सुन्न होना जैसी गंभीर समस्या हो सकती है।

कितनी देर तक करे ईयरफोन या ईयरबड्स का यूज ?

ऐसे तो इसका सधारण सा जवाब यही होगा की जितना कम यूज कर सकें उतना करिये,पर एक्सपर्ट कि मानें तो इयरबड्स या इयरफोन को एक दिन में केवल 30 मिनट तक ही यूज करना चाइये। ऐसा करने से आपका कान बिलकुल सुरक्षित रहेगा।

Advertisment

Story by - आकर्ष मिश्रा

ये भी पढ़ें: Railway Interesting Facts: आखिर क्यों नही लगती ट्रेन की पटरियों में जंग, जानें यह खास वजह

Infinix Note 30 5G: कम दाम में JBL के स्पीकर्स के साथ और भी बेहतरीन फीचर्स

smartphones earphone economy world health organisation airpods brain damage ear damage earbuds speakers
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें