Advertisment

Smartphone charging: आईआईटी के प्रोफेसर का दावा,अब शरीर की गर्मी से Charge होगा Smartphone

author-image
Bansal news
Smartphone charging: आईआईटी के प्रोफेसर का दावा,अब शरीर की गर्मी से Charge होगा Smartphone

Smartphone Charging: यूजर्स को Smartphone में जो चीज सबसे ज्यादा तकलीफ देती है तो, वह है यूजर्स को  स्मार्टफोन का बार-बार चार्ज में लगाना। यात्रा के दौरान यह एक बहुत ही बड़ा सिर दर्द है।

Advertisment

ऐसे में जल्द ही इस परेशानी से निजात मिलने का दावा किया गया है। जी हां, मार्केट में एक नई तकनीक जल्द ही आ सकती है, जिससे बिना चार्जर के यूज किए स्मार्टफोन को फुल चार्ज किया जा सकेगा।

यह भी पढ़े : New Smartwatch: इस ब्रांड के Smartwatch को सेल में पाएं 72% तक का शानदार डिस्काउंट

चार्जिंग का नया मॉडल

जल्द ही बाजार में हम सबके बिच ऐसी तकनीक देखने को मिल सकती है। जिसकी मदद से हम बहुत ही आसन तरीके से, स्मार्टफोन को बिना चार्जर के यूज से चार्ज कर सकेंगे। जिससे बार-बार मोबाइल को चार्ज में लगाने की समस्या खत्म हो जाएगी।

Advertisment

प्रोफेसर का दावा

भारत के उच्च संस्थानों में से एक आईआईटी मंडी एसोसिएट प्रोफेसर अजय सोनी ने यह जानकारी दी है।उनका कहना है आईआईटी एक खास तकनीक पर रिसर्च कर रही है जो गर्मी से स्मार्टफोन को चार्ज करने जैसा रिजल्ट दे सकता है।

इस रिसर्च में इसे मटेरियल पर काम किया जा रहा है जो थर्मो इलेक्ट्रिक के जैसा काम कर सके। आसन भाषा में समझें तो थर्मो इलेक्ट्रिक का मतलब है, गर्मी से उत्पन्न होने वाली इलेक्ट्रिसिटी।

चार्जर का खेल खत्म

बता दें, इस रिसर्च के सफल होने से smartphone के लिए चार्जर का कोई यूज नही रह जाएगा।इस तकनीक smartphone को हाथ या पैंट के जेब में रखकर चार्ज किया जा सकेगा। जिससे इलेक्ट्रिसिटी और पैसा दोनों की बचत होगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें: Pension: उच्च पेंशन आवेदन की समय सीमा है 26 जून, आज ही करें आवेदन

Odisha Accident: ओडिशा में भीषण सड़क हादसा, दो बसों की आमने-सामने टक्कर 

economy indian inventor"/> new body heat charging new invention smart charging
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें