Advertisment

Smartphone Charging Tips: फोन के लिए चार्जर खरीदतें समय यह 4 सावधानी जरूरी

Smartphone Charging Tips: अगर आप स्मार्टफोन को बेहतर तरीके से इस्तेमाल करना चाहते हैं तो चार्जिंग को लेकर कई बातें याद रखना जरूरी...

author-image
Bansal news
Smartphone Charging Tips: फोन के लिए चार्जर खरीदतें समय यह 4 सावधानी जरूरी

Smartphone Charging Tips: अगर आप स्मार्टफोन को बेहतर तरीके से इस्तेमाल करना चाहते हैं तो चार्जिंग को लेकर कई बातें याद रखना जरूरी हैं। अगर आपका फोन चार्ज नहीं रहेगा तो बैटरी डाउन होने पर कभी भी बंद हो सकता है। इसलिए फोन को चार्ज रखने के लिए इसे पावर सोर्स से कनेक्ट करना जरूरी है। हालांकि, अधिकतर यूजर फोन डिस्चार्ज होने पर ही इसे चार्ज करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि फोन की बैटरी को लंबे समय तक ठीक रखने और बैटरी लाइफ लंबी रखने के लिए कुछ जरूरी बातें हैं जो ध्यान रखनी चाहिए। हम आपको बता रहे हैं उन 4 बातों के बारे में जिन्हें स्मार्टफोन चार्ज करते समय ध्यान रखना चाहिए।

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP NEWS: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भिड़े बोलेरो और ट्रैक्टर, इतने लोगों की गई जान

      1. पावर रेटिंग चेक करें:- जब भी नया चार्जर चुनना हो तो पावर रेटिंग पर नजर रखें। पावर रेटिंग हमेशा एम्पियर (A) और वोल्ट्स (V) में दर्शाई जाती है। जितनी ज्यादा एम्पियर और वोल्ट की वैल्यू, उतनी ही ज्यादा फास्ट चार्जिंग। सबसे पहले अपने फोन के स्पेसिफिकेशन्स में यह जरूर चेक कर लें कि वो कितने वॉट तक की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और उस हिसाब की पावर रेटिंग वाला चार्जर ही लें।

     2. वॉट का ध्यान रखें:- फोन कितने वॉट्स को सपोर्ट करता है। उतने वॉट को सपोर्ट करने वाला चार्जर ही लें। न उससे कम, ना ज्यादा। ये जानकारी आपको फोन के यूजर मैन्युअल में मिल जाएगी। यूजर मैन्युअल ना होने पर कंपनी की वेबसाइट से ये जानकारी आसानी से हासिल की जा सकती है।

Advertisment

    3. चार्जिंग कैपेसिटी को समझें:- इससे पहले कि आपका चार्जर खराब हो जाए या खो जाए, अपने चार्जर की चार्जिंग कैपेसिटी को चेक करके रखें। चार्जिंग कैपेसिटी चार्जर पर लिखी रहती है। तो चार्जर खराब होने की स्थिति में आपको उतनी ही कैपेसिटी का चार्जर ढूंढना होगा। लेकिन अगर आपका चार्जर खो गया है या मिल नहीं रहा है तो घबराइए नहीं।

   4. ऑफिशल चार्जरलें:- सस्ते व घटिया चार्जर न लें। इनमें कई बार वोल्टेज कंट्रोल के लिए कैपेसिटर व फ्यूज होते ही नहीं हैं, जिससे फोन की बैटरी में डायरेक्ट करंट आता है और ये आपकी बैटरी को खराब करता है। बैटरी फटने के कई मामलों में घटिया चार्जर का इस्तेमाल ही वजह पाई गई। इसलिए कोशिश करें कि जिस कंपनी का फोन है, उसी कंपनी का चार्जर भी हो। या फिर नामी कंपनियों के थर्ड पार्टी चार्जर खरीदें।

ये भी पढ़ें:

ATM Fraud: एटीएम से पैसा निकालने गए लोगों को चूना लगा रहे ठग, बैंकों से कोई मदद नहीं

Advertisment

Mann Ki Baat: ‘मन की बात’ कार्यक्रम से पहले वायरल हुई ये पुरानी तस्वीर, दिखा पीएम मोदी का रेडियो प्रेम

GI Tag: एमपी के ये 9 उत्पाद GI टैग की श्रेणी में शामिल, जानें क्या होता है GI टैग और इसके फायदें

tech news charger mobile charger
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें