Smart Phone Facts: आज हम सभी जानते हैं कि इनंटनेट कनेक्विटी बेहतर हुई इसकी पहुंच अब गावं के सुदूर इलाकों तक गई है। साथ ही अब देश में एंड्रॉयड फोन के यूर्जस भी तेजी से बड़ रहे हैं। आज ज्यादातर घरों में हमें एंड्रॉयड फोन आसानी से मिल जाएंगे। जिस प्रकार इन मोबाइलों का चलन बढ़ा है।
उसी प्रकार मोबाइल फोन के कवर में पैसे रखने का चलन भी बढ़ गया है। अक्सर ही लोग फोन के बैक कवर में 500,200,100 के नोट रखें रहते हैं। लेकिन वह नहीं जानते ये तरीका कितना घातक हो सकता है। आपकी एक गलती से आपकी जान को भी खतरा हो सकता है। तो आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगें की कवर के पीछे नोट क्यों नहीं रखने चाहिए।
मोबाइल कवर में नोट है खतरनाक
अक्सर ही जब आप कई घंटों तक अपना फोन चलाते हैं तो आपने गौर किया होगा की आपका फोन ज्यादा गर्म हो जाता है। साथ ही साइड में मोबाइल इतना गर्म रहता है जैसे जल रहा हो। दरअसल इस दौरान होता यह है कि अगर आप फोन के बैक कवर में नोट रखे हो तो आपके फोन की हीट निकल नहीं पाती है।
फोन होने लगता है गर्म
जिससे यह ज्यादा गर्म होने लगता है। इसलिए टेक को समझने वाले कई विशेषज्ञ हमें यह सलाह देते हैं कि मोबाइल के पीछे कवर में शॉ करने के लिए नोट न रखे इससे फोन के ब्लास्ट का भी खतरा बना रहा है।
नोटों में होता केमिकल रिलीज होने का डर
नोट बनाने में भी विभिन्न प्रकार के केमिकलों का उपयोग किया जाता है। इसलिए जब आपका फोन चलाते-चलाते गर्म हो जाता है। तो फोन की हीट रिलीज नहीं पाती है ऐसे में नोट में मौजूद केमिकल रिलीज होने का खतरा रहता है साथ ही इससे आग लगने का खतरा भी बढ़ जाता है।
फोन कवर में न रखे नोट
इसलिए इस संदर्भ में सलाह दी जाती है कि मोबाइल कवर में नोट न रखे साथ ही फोन का बहुत ज्यादा टाइट ने ले इससे भी फोन में हीट रिलीज नहीं हो पाती है जिससे मोबाइल में आग लगने का खतरा बना रहता है।
ये भी पढ़ें:
>> Lord Ganesha 108 Names: जानिए क्या है ‘गणेश नामावली’, जिसका जाप करने से मनोकामनाएं होती हैं पूरी
>> Shravan Somvar: शिव आराधना के 10 शक्तिशाली मंत्र, इस सावन हर सोमवार को करें इनका जाप, होंगे ये लाभ
>> Powerful Vishnu Mantra: ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र जाप के लाभ, वृहस्पतिवार को है विशेष फलदायी
मोबाइल कवर में नोट, मोबाइल के खतरे, नोट मोबाइल कवर खतरे, स्मार्ट फोन ,note in mobile cover, mobile danger, note mobile cover danger, smart phone smart phone facts