Smart Pant: पैंट की जिप खुलने पर भेजती है अलर्ट, जानिए ये नई तकनीक के बारे में

Smart Pant: स्मार्ट फोन, स्मार्ट टीवी, स्मार्ट घड़ी, स्मार्ट चश्मे की सफलता के बाद अब आया है स्मार्ट पैंट। एक ऐसी पैंट जो पहनते ही आपको...

Smart Pant: पैंट की जिप खुलने पर भेजती है अलर्ट, जानिए ये नई तकनीक के बारे में

Smart Pant: स्मार्ट फोन, स्मार्ट टीवी, स्मार्ट घड़ी, स्मार्ट चश्मे की सफलता के बाद अब आया है स्मार्ट पैंट। एक ऐसी पैंट जो पहनते ही आपको बता देगी कि अगर आपकी बटन या जिप खुली रह जाए तो फट से अलर्ट भेज देगी कि बंद कर लो।

दोस्त के लिए बनाया स्मार्ट पैंट

Guy Dupont नाम के एक ट्विटर यूजर ने एक पैंट का वीडियो पोस्ट किया है, जो यूजर्स के स्मार्टफोन के साथ पेयर होती है और जिप खुलने पर स्मार्टफोन पर पुश नोटिफिकेशन भेजता है। यह थोड़े-थोड़े समय पर जांचता रहता है कि जिप खुली है या बंद। शख्स का कहना है कि उसके दिमाग में यह आइडिया तब आया,जब के एक दोस्त ने उसे एक "पैंट बनाने के लिए कहा, जो ज्यादा देर तक पैंट की जिप नीचे होने पर यूजर को एक नोटिफिकेशन भेजे।"

https://twitter.com/gvy_dvpont/status/1660815304094785536?s=20

ये पैंट आपको शर्म से पानी पानी होने से बचा सकती हैं

ट्विटर यूजर् द्वारा पोस्ट की गई वीडियो से पता चलता है कि जैसे ही वो अपनी पैंट की जिप ओपन करता है तो पेंट में लगे सेंसर ये पता लगा लेते हैं कि फ्लाई नीचे है तो उसके पास नोटिफिकेशन आ जाती है जिससे उसे पता चलता है कि उसका जिप WiFly नाम की सर्विस के जरिए खुला है.

स्मार्ट पैंट की उपलब्धता

फिलहाल आप इस स्मार्ट पैंट को ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर से नहीं ले सकते, ये पैंट ट्विटर यूजर ने अपने फ्रैंड के लिए बनाई थी और ये एक प्रोजेक्ट की तरह लगता है। संभव है कि फ्यूचर में आपको ऐसी स्मार्ट टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाए।

ये भी पढ़ें:

Bansal News Vacancy: MPCG के सर्वश्रेष्ठ समाचार चैनल “बंसल न्यूज” में इन पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

AAP leader Satyendar Jain: 11 जुलाई तक अंतरिम जमानत पर रहेगें पूर्व मंत्री जैन, कोर्ट ने सुनाया फैसला

Devi lok Mahotsav: 52 शक्तिपीठों से आई माटी से सलकनपुर में देवी लोक का शिलान्यास, चार दिन शेष

Kuno National Park: चीतों की मौत पर CM ने बुलाई बैठक, क्या कहना है वन्यजीव विशेषज्ञ का

Smart Pant,  Viral, Viral  News, New Technology, Video Viral, स्मार्ट पैंट,  वायरल, वायरल  न्यूज, नई तकनीक, वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article