Advertisment

Smart Meter Protest: पुराने मीटर अच्छे चल रहे, फिर स्मार्ट मीटर क्यों? पूछती है जनता, बढ़े बिलों पर बिजली ऑफिस का घेराव

Smart Meter Protest Bhopal: मध्यप्रदेश के भोपाल में स्मार्ट मीटर की रीडिंग की तेज रफ्तार से बढ़े बिजली बिलों को लेकर बुधवार, 30 जुलाई 2025 को लोगों ने हल्ला बोल प्रदर्शन किया। स्टेट बैंक चौराहा स्थित रॉयल मार्केट में बिजली कंपनी के रीजनल कार्यालय का घेराव कर दिया।

author-image
sanjay warude
Bhopal Smart Meter Protest

Bhopal Smart Meter Protest

Bhopal Smart Meter Protest: मध्यप्रदेश के भोपाल में स्मार्ट मीटर की रीडिंग की तेज रफ्तार से बढ़े बिजली बिलों को लेकर बुधवार, 30 जुलाई 2025 को लोगों ने हल्ला बोल प्रदर्शन किया।

Advertisment

भोपाल के स्टेट बैंक चौराहा स्थित रॉयल मार्केट में बिजली कंपनी के रीजनल कार्यालय का घेराव कर दिया। बड़ी संख्या में लालघाटी समेत अन्य इलाकों के कंज्यूमर ने बिजली कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की। महिला सहित अन्य कंज्यूमर के साथ रैली के रूप में कांग्रेसी भी पहुंचे।

स्मार्ट मीटर लगाने में अफसरों की मनमानी

कांग्रेस नेता मोनू सक्सेना ने कहा- पूरे मध्यप्रदेश में स्मार्ट मीटर लगा रहे हैं, लेकिन हमारा ये कहना है कि ब पुराने मीटर अच्छे चल रहे तो फिर स्मार्ट मीटर क्यों लगवा रहे हैं, जनता हमसे पूछ रही है। दो महीने पहले हाईकोर्ट का एक आदेश जारी हुआ था, जिसमें कहा गया था कि कंज्यूमर की सहमति के बिना मीटर नहीं लगा सकते, लेकिन कंपनी के अफसर मनमानी कर रहे हैं।

[caption id="attachment_868573" align="alignnone" width="1271"]Smart Meter Protest भोपाल के स्टेट बैंक चौराहा स्थित रायल मार्केट में बिजली कंपनी के रिजनल कार्यालय में लोगों ने हल्ला बोल प्रदर्शन किया।।[/caption]

Advertisment

तीन गुना अधिक आ रहा बिजली बिल

महिलाओं ने कहा पुराने मीटर के जो बिजली बिल 700 से 800 रुपए आते थे, आज उन्हें 2500 से 3 हजार रुपए तक चुकाना पड़ रहे हैं। इसी तरह जिनके 2000 से 3000 रुपए बिजल बिल आते थे, उनके 5000 रुपए तक बिल बना रहे हैं।

बिल में जोड़ रहे स्मार्ट मीटर का चार्ज

कंज्यूमर समेत कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि बिजली कंपनी बिल में स्मार्ट मीटर का चार्ज भी जोड़ रहे हैं। जानकारी मिली है कि प्रति स्मार्ट मीटर 14000 रुपए लिया जा रहा हैं, लेकिन कोई भी अधिकारी स्पष्ट नहीं कर रहा हैं।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

MP High Court: छतरपुर की केमिस्ट्री Professor को उम्रकैद, पति की हत्या के केस में HC का फैसला, महिला ने खुद की थी पैरवी

MP High Court

Madhya Pradesh (MP) Chhatarpur Professor Mamta Pathak Husband Murder Case: छतरपुर की महिला केमिस्ट्री प्रोफेसर ममता पाठक को मध्यप्रदेश हाइकोर्ट ने उम्रकैद की सजा का फैसला सुनाया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

hindi news MP news Lalghati Bhopal News Bhopal Smart Meter Bhopal Smart Meter Protest Bhopal Bijli Bill Protest
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें