हाइलाइट्स
-
अब बिजली चोरी पर लगेगा ब्रेक
-
घर-घर लगेंगे स्मार्ट मीटर
-
मोबाइल की तरह करना होगा रिचार्ज
Smart Meters in MP: अब बिजली चोरी रोकने के लिए कंपनी स्मार्ट मीटर लगाएगी। जिसमें जरूरत के हिसाब से रिजार्ज कराना पड़ेगा।
आपको बता दें कि 5 जुलाई से स्मार्ट मीटर (Smart Meters in MP) घर-घर लगाने की शुरुआत की होगी। इसके लिए सर्वे हो चुका है। ये मीटर (Smart Meters in MP) अलग-अलग चरण में लगाए जाएंगे।
इसके पहले चरण में लगभग 2 लाथ 66 हजार मीटर लगेंगे। स्मार्ट मीटर सबसे पहले रहवासी इलाकों में लगाए जाएंगे।
बिजली कंपनी का दूसरा सबसे बड़ा प्रोजेक्ट
आपको बता दें कि पुराने शहर से शुरू होने वाला बिजली का यह (Smart Meters in MP) दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट है। इसके पहले पिछले साल सितंबर में भानपुर से अंडरग्राउंड केबल बिछाने की शुरुआत की गई थी।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के मुताबिक, केंद्र सरकार की रिवेंप्ड रिफॉर्म्स डिस्ट्रीब्यूशन स्कीम के तहत ये काम भोपाल में 255 करोड़ रुपए में होगा।
सिटी सर्कल की बात करें तो वेस्ट डिवीजन में बिजली चोरी की संभावनाएं सबसे कम लगभग 15% के आसपास है। इसलिए यहां दूसरे चरण में (Smart Meters in MP) काम किया जाएगा।
स्मार्ट मीटर में होगा ये सब कुछ
– स्मार्ट में डिस्प्ले यूनिट होगी, लास्ट रिचार्ज की जानकारी मिलेगी। रिचार्ज की डेट, टाइम, अमाउंट देखा जा सकता है। इसके साथ ही करंट बैलेंस कितना है, यह भी दिखेगा।
– मीटर में एक ऑप्टिकल पोर्ट होगा। जिससे मीटर के अंदर MRI जैसा स्कैन हो सकेगा। लेकिन इसका इस्तेमाल उपभोक्ता नहीं कर सकेंगे।
– स्मार्ट मीटर में एक चाबी होगी, जिससे रिचार्ज कराया जा सकेगा। इसके बाद A, B, C, कोड जनरेट होंगे। 20 अंकों का यह कोड कंज्यूमर को एंटर करना होगा, जिससे मीटर चालू हो जाएगा।
– इसके साथ ही ब्लू टूथ भी रहेगा। मोबाइल से जोड़कर UPI के जरिए रिचार्ज किया जा सकेगा।
– एक मीटर (Smart Meters in MP) टर्नेल रहेगी, जिससे खंभे से आने वाली सर्विस केबल को जोड़ा जाएगा।
स्मार्ट मीटर लगाने की हैं ये 3 खास वजह
– जब बिजली उपभोक्ताओं तक पहुंचती है, तब ट्रांसमिशन लॉस होता है। अभी भी लगभग 3% हानि होती है।
– पुराने शहर के कई इलाकों में हर महीने करीब 1.30 करोड़ रुपए की बिजली चोरी की जाती है। जो कि स्मार्ट मीटर (Smart Meters in MP) से रुकेगी।
– करीब 1.70 लाख उपभोक्ताओं ने पिछले 7 महीने से पेमेंट नहीं किया है। स्मार्ट मीटर (Smart Meters in MP) लगने से बकाया होगा ही नहीं।
नहीं करना होगा अतिरिक्त भुगतान
स्मार्ट मीटर लगवाने के लिए आपको किसी प्रकार का अतिरिक्त भुगतान करने की जरूरत नहीं है।
वर्तमान में अगर आपके पास पुराना मीटर है, जिसे तत्काल बदलने की आवश्यकता है तो कुछ आपूर्तिकर्ता पारंपरिक मीटर की स्थापना के लिए शुल्क ले सकते हैं।
जबकि स्मार्ट मीटर (Smart Meters in MP) को लगवाने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।
इनके बदले जाएंगे मीटर
आपको बता दें कि कृषि श्रेणी को छोड़कर सभी उपभोक्ताओं के मीटर बदले जाएंगे। वर्तमान में लगे मीटरों को हटाकर स्मार्ट मीटर (Smart Meters in MP) लगाए जाएंगे।
जिनसे बिजली चोरी नहीं होगी। जितनी जरूरत होगी, उतना रिचार्ज करवाकर फायदा ले सकेंगे।
ये खबर भी पढ़ें: मोहन कैबिनेट की बैठक आज: किसानों को बिजली सब्सिडी, इंटीग्रेटेड हेल्थ प्लान जैसे अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर