उत्तर प्रदेश: Uttar pradesh power cut दुनियाभर के तमाम खबरों के बीच एक खबर उत्तर प्रदेश के कानपुर इलाके में बिजली कटौती की आ रही है। वही आपको बताते चले की इस समय लगभग बिजली की समस्या लगभग हर प्रदेश को करना पड़ रहा है वही इसी परेसशानियों से जूझ रहे प्रदेंश के कई व्यपारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
व्यापारी का बयान
उत्तर प्रदेश: कानपुर में बिजली कटौती से व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है।
एक व्यापारी ने बताया, “मेरा गेहूं पीसने का काम है, बिजली चले जाने से मीटर का चार्ज तेजी से बढ़ता है क्योंकि जब बिजली फिर आती है और चक्की शुरू होती है तो मीटर रीडिंग काफी बढ़ जाती है।” pic.twitter.com/sX24VtvWTD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2022
आपको बता दें की प्रदेश बिजली के मामले पर प्रदेश के एक व्यापारी ने बताया की मेरी मेरा गेहूं पीसने का काम है, बिजली चले जाने से मीटर का चार्ज तेजी से बढ़ता है क्योंकि जब बिजली फिर आती है और चक्की शुरू होती है तो मीटर रीडिंग काफी बढ़ जाती है।”