Advertisment

Small Business Ideas: कम बजट में शुरू करें ये 4 बिज़नेस, हर महीने होगी हज़ारों की कमाई

स्मॉल बिज़नेस में थोड़ा इन्वेस्ट करके आप लाखों रूपये कमा सकतें हैं। स्मॉल बिज़नेस होता भी है तो आपको ज्यादा चिंता नहीं होगी।

author-image
Bansal news
Small Business Ideas: कम बजट में शुरू करें ये 4 बिज़नेस, हर महीने होगी हज़ारों की कमाई

Small Business Ideas: अगर आप कम पैसों में बिज़नेस की शुरूआत करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है। स्मॉल बिज़नेस में पैसे लगाने पर कोई नुकसान नहीं होगा और यदि होता भी है तो आपको ज्यादा चिंता नहीं होगी।

Advertisment

स्मॉल बिज़नेस में थोड़ा इन्वेस्ट करके आप लाखों रूपये कमा सकतें हैं। लेकिन शॉप खोलने से पहले लोकेशन का जरूर ध्यान रखें क्योंकि लोकेशन किसी भी बिज़नेस के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। तो आइए जानते हैं, कम बजट में कैसे शुरू करें अपना बिज़नेस-

टी या कॉफ़ी शॉप (Tea or Coffee)

आप अगर आप Tea या Coffee की छोटी शॉप खोलते हैं, तो आप हर दिन 200 से 400 रूपये कमा सकते हैं। एक बेस्ट स्मॉल बिज़नेस आईडिया है।

Tea Shop खोलने के लिए आप स्कूल, कॉलेज,हॉस्पिटल, किसी मॉल, कोई ऑफिसियल जगह की लोकेशन का चुनाव कर सकतें हैं। शुरुआत मे आपको कस्टमर बनाने होंगे।

Advertisment

इसलिए आपको आने वाले कस्टमर पर फोकस करना है। ताकि वे एक बार कस्टमर बन गए, तो वो आपकी शॉप पर बार-बार आएंगे।

फ़ास्ट फ़ूड शॉप (Fast Food)

आप बाजार में आते-जाते नास्ते की शॉप/स्टॉल जरूर देखी होंगी। इसके साथ आपने नास्ते का आनंद जरूर लिया होगा। इन दुकानों पर कमाई एक औसत दुकान से ज्यादा होती है।

इन दुकानों की मदद से आप हर महीने हजारों की कमाई कर सकते हैं। फ़ास्ट फ़ूड स्टॉल बिजनेस में आप छोले,भठूरे, चावल, चाउमीन, पूड़ी, सब्जी, मोमोस, वेग रोल, समोसे या कचौड़ी आदि का शॉप खोलकर स्मॉल बिजनेस से हजारों का व्यापार कर सकतें हैं।

Advertisment

मिल्क शॉप (Milk Shop)

मिल्क शॉप हमेशा हॉस्पिटल के पास, गली मुहल्ले या किसी चौराहे पर, और टाकीज के पास, आदि भीड़ वाले इलाके में खोलना चाहिए। क्योंकि भीड़-भाड़ वाले इलाके में आपका समान ज्यादा बिकेगा।

आप मिल्क शॉप सुबह–शाम के 3-3 घंटे के लिए खोलें, क्योंकि सुबह और शाम के वक्त इनकी डिमांड ज्यादा होती है. बस सुबह – शाम की मेहनत आपकी आय का साधन हो सकती है।

फोटो कॉपी शॉप (Photocopy Shop)

अगर आपको कंप्यूटर की थोड़ी बहुत भी जानकारी है तो आपके लिए ये बिजनेस बढ़िया है। क्योंकि आज की दुनिया एक कंप्यूटर युग है।

Advertisment

जिसमें सभी काम ऑनलाइन हो गए हैं जैसे कोई एप्लीकेशन या कोई प्राइवेट ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिए लोग साइबर कैफ़े के चक्कर काटते हैं।

ऐसे में आपफोटो कॉपी शॉप खोलते हैं तो छोटा सा बिजनेस आईडिया से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। यहीं नहीं इसमें अन्य महत्वपूर्ण सर्विस जैसे – मनी ट्रान्सफर, बिजली का बिल, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड बनाना, मोबाइल & dth रिचार्ज, चालान आदि देकर बैठे-बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकतें हैं।

ये भी पढ़ें:

Career Tips: कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट्स के लिए करिअर टिप्स जो आपकी ज़िंदगी बदल सकती हैं

Surya Gochar 2023: कल अपने घर में सूर्य पहुंचेगे, शक्तिशाली होकर 30 दिन तक इन्हें करेंगे मालामाल

Career Tips For Failure: असफलता से घबराए नहीं, इन 3 टिप्स को अपनाकर खोलें सफलता की राह

CAG Report: CAG की रिपोर्ट पर सियासी हंगामा, ‘आप’ ने रिपोर्ट के बाद द्वारका एक्सप्रेसवे पर किया प्रदर्शन

Alia Bhatt Viral Lipstick Hack Video: क्यों रणबीर को नहीं पसंद आलिया का लिपस्टिक लगाना, ट्रोलर्स बोले-बेहद टॉक्सिक पति

Business Tips, Small Business Tips, Small Business Ideas

Business Tips: small business ideas small business tips
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें