Advertisment

Bhopal Slum Free: भोपाल में नहीं बचेगी एक भी झुग्गी-झोपड़ी, सीएम मोहन बोले- पहले भवन बनाएं, फिर झुग्गियां खाली कराएं

Bhopal Slum Free: भोपाल में एक भी झुग्गी-झोपड़ी नहीं बचेगी। सीएम मोहन ने कहा कि पहले भवन बनाएं फिर झुग्गियां खाली कराएं।

author-image
Rahul Garhwal
Slums will end in Bhopal metropolitan city CM Mohan Yadav mp news

Bhopal Slum Free: भोपाल में एक भी झुग्गी-झोपड़ी नहीं बचेगी। सीएम मोहन ने कहा कि राजधानी को झुग्गी मुक्त करने के लिए समाधान निकालने के हरसंभव प्रयास किए जाएं। पहले भवन तैयार करने का काम हो फिर झुग्गियों को खाली कराया जाए ताकि लोगों को परेशानी न हो। इस काम में जनप्रतिनिधियों से समन्वय भी हो। झुग्गी मुक्त करने के लिए अक्टूबर तक निविदा पूरी कर कार्य शुरू किया जाए।

Advertisment

सीएम बोले- अधूरी सड़कें जल्द पूरी करें

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सड़कों के स्वीकृत कार्य समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो सड़कें अधूरी हैं, उन्हें जल्द पूरा करें। सड़कों की निविदा प्रक्रिया होने के बाद अवार्ड समय पर पारित हों। सीएम मोहन ने भोपाल के विकास संबंधी कार्यों की समीक्षा करके अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने भोपाल को झुग्गी मुक्त करने की तैयारियों की जानकारी भी ली। भोपाल कलेक्टर ने विकास कार्यों से जुड़ा प्रेजेंटेशन दिया।

'25 सालों के प्लान को ध्यान में रखकर काम पूरे करें'

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि भोपाल को मेट्रोपोलिटन सिटी बनाने के उद्देश्य से आगामी 25 सालों के प्लान को ध्यान में रखकर इन्फ्रास्ट्रक्चर के कार्य पूरे किए जाएं। भोपाल मेट्रोपोलिटन विकास प्राधिकरण के प्रस्तावित कार्यों के तहत रायसेन, मंडीदीप, सलामतपुर और सांची तक का क्षेत्र, राजगढ़ और पीलुखेड़ी क्षेत्र, बैरसिया और सूखी सेवनिया क्षेत्र के विकास के लिए कार्य योजना बेहतर ढंग से तैयार की जाए।

'सीएम राइज स्कूलों का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हो'

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भोपाल शहर सहित जिले के अन्य स्थानों पर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य जल्द पूरा हो। भोपाल में बड़े तालाब का स्वरूप प्रभावित हुए बगैर एलिवेटेड कॉरिडोर का प्लान तैयार करें। सीएम राइज स्कूलों का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हो। स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अस्पतालों के भवन निर्माण समय पर किए जाएं। अृमत योजना के कार्यों को निर्धारित कार्य योजना के तहत पूरा करें। आदमपुर बायो सीएनजी प्लांट का कार्य और कचरे का निष्पादन आधुनिक तकनीक से पूरा हो। जिले में सीवेज, जल और तालाबों के पुनरोत्थान कार्य के लिए लगभग 1522 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है।

Advertisment

'सरकारी भवनों में सोलर ऊर्जा से बिजली बनाएं'

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सरकारी भवनों में सोलर ऊर्जा से बिजली उत्पादन करें। इसके लिए अभियान चलाकर भोपाल को आदर्श बनाएं। लोगों को प्रेरित किया जाए जिससे घरों की छतों पर सोलर पैनल अधिक संख्या में लग सकें। मेट्रो रेल परियोजना के कार्य चरणबद्ध ढंग से पूरे किए जाएं। सीएम ने वंदे मेट्रो का प्लान भी तैयार करने के निर्देश दिए।

ये खबर भी पढ़ें: MP में मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए नौकरी का मौका, CM मोहन बोले- अस्पतालों में भरे जाएंगे 46451 नए पद

राजधानी विकसित करने और ट्रैफिक का प्लान बेहतर रूप से बनाएं

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पुलिस विभाग की आवश्यकताओं के लिए समग्र प्लान बनाएं। राजधानी को विकसित करने और ट्रैफिक का प्लान भी बेहतर रूप से बनाया जाए। हाउसिंग बोर्ड, भोपाल विकास प्राधिकरण और स्मार्ट सिटी भोपाल के विकास के लिए 25 साल का प्लान तैयार करें। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि उद्योगों और रोजगार के लिए प्रभावी कार्य हो और नीति निवेश के लिए अन्य राज्यों का अध्ययन भी किया जाए।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: बीजेपी नेता ने नाबालिग से की छेड़छाड़: केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक का प्रतिनिधि निकला आरोपी, पॉक्सो एक्ट के तहत FIR

CM Mohan Yadav सीएम मोहन यादव Bhpal Slum Free Slums will end in Bhopal Bhopal will become slum free Bhopal will become metropolitan city झुग्गी मुक्त होगा भोपाल भोपाल में खत्म होंगी झोपड़ी झुग्गी मुक्त बनेगा भोपाल भोपाल बनेगा मेट्रोपोलिटन सिटी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें