/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/qwergthmj.jpg)
(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): जिले के शुजालपुर में युवक कांग्रेस ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंकने का प्रयास किया। जिसके चलते कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झुमाझटकी हुई वहीं पुलिस ने वॉटर केन्न से कार्यकर्ताओं को खदेड़ा और पुलिस ने पुतले को आधा अधुरा छीन कर ले गई।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Image-2023-03-26-at-7.28.46-PM.jpeg)
युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष जयंत रामवीरसिंह सिकरवार के नेतृत्व में शुजालपुर के टीम-टीम चौराह पर कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की और भाजपा सरकार को जमकर कोसा।
जिला जध्यक्ष जयंत रामवीरसिंह सिकरवार सहित अन्य वक्ताओं ने कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता व सांसद राहुल गांधी की संसद से सदस्यता समाप्त करने के निर्णय को राजनीतिक द्वेष से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि यह निर्णय वापस लिया जाना चाहिए। सड़क पर बैठकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Image-2023-03-26-at-7.28.46-PM-1.jpeg)
जिला अध्यक्ष श्री सिकरवार ने आरोप लगाया कि विरोध करना उनका संवैधानिक अधिकार है। प्रशासन उसमें भी अड़चन पैदा कर रहा है। युवक कांग्रेस की मांग बताते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की संसद से सदस्यता समाप्त करने का निर्णय वापस लिया जाना चाहिए। इस दाैरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्तागण मौजूद रहे।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Image-2023-03-26-at-7.28.47-PM.jpeg)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें