/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/C4bX3NGi-nkjoj-7.webp)
Monsoon Floor Cleaning Tips: बारिश का मौसम जहां एक ओर ठंडक और हरियाली लेकर आता है, वहीं दूसरी ओर घर की सफाई, खासकर फर्श की देखभाल एक बड़ी चुनौती बन जाती है। बारिश का पानी, गीले पैर और लगातार बनी रहने वाली नमी के कारण फर्श न सिर्फ जल्दी गंदा होता है, बल्कि फिसलन भी बढ़ जाती है।
अगर आप चाहते हैं कि आपके घर का फर्श हमेशा साफ, चमकदार और सुरक्षित बना रहे, तो आपको ज़रूरत है कुछ आसान और असरदार घरेलू उपायों की। ये न सिर्फ किफायती हैं, बल्कि रोजमर्रा की चीजों से भी आसानी से किए जा सकते हैं।
1. सिरके वाला गर्म पानी-हर दिन की गहराई से सफाई
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-07-12-at-3.46.49-PM-300x300.webp)
एक बाल्टी गर्म पानी में 1 कप सफेद सिरका मिलाकर पोछा लगाएं। यह न सिर्फ फर्श को चमकदार बनाता है, बल्कि बैक्टीरिया और फंगस को भी खत्म करता है।
2. बेकिंग सोडा-दाग-धब्बों और बदबू का रामबाण इलाज
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-07-12-at-3.49.46-PM-300x300.webp)
अगर फर्श ज़्यादा गंदा हो गया है तो पानी में 1 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। इससे चिकनाई, जिद्दी दाग और नमी की बदबू दूर होती है।
3. रोज़ाना पोछा लगाएं- संक्रमण से बचाव का सरल तरीका
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-07-12-at-3.52.16-PM-300x300.webp)
मानसून में बैक्टीरिया तेज़ी से पनपते हैं। ऐसे में रोजाना पोछा लगाना जरूरी है, ताकि सफाई और परिवार की सुरक्षा बनी रहे।
4. स्लिप-प्रूफ मैट्स- गीले पैरों से बचाएं फर्श
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/navbharat-times-122341193-300x225.avif)
दरवाजे पर स्लिप-प्रूफ डोरमैट्स जरूर लगाएं और परिवार को समझाएं कि गीले पैरों के साथ घर में न घूमें।
5. तुरंत पोछें गिरे हुए पानी को- फिसलन से बचाव
![]()
फर्श पर कहीं पानी गिर जाए तो उसे तुरंत सूखे कपड़े या पोछे से साफ करें। जमा पानी से फिसलने का खतरा बढ़ता है और दाग भी पड़ सकते हैं।
6. केमिकल वाले क्लीनर से बचें- प्राकृतिक उपाय बेहतर
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/wood_floor_cleaners_600x400-300x178.webp)
ज्यादा तेज़ केमिकल वाले फ्लोर क्लीनर फर्श की चमक को नुकसान पहुंचा सकते हैं। घरेलू उपाय जैसे सिरका और बेकिंग सोडा ज्यादा सुरक्षित और प्रभावी होते हैं।
7. नीम के पत्ते- बैक्टीरिया को कहें अलविदा
नीम के पत्तों को गर्म पानी में डालकर उससे पोछा लगाने से घर में प्राकृतिक कीटाणुनाशक का असर मिलता है और हवा भी शुद्ध होती है।
ये भी पढ़ें : Sawan Sabudana Paratha: व्रत में बनाएं साबुदाना पराठा, स्वाद है लाजवाब, सेहत के लिए भी फायदेमंद
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें