Sleep Disorder: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में, लोग रात में सुकून भरी नींद भूल ही गए हैं। आजकल हर दूसरा इन्सान अनिद्रा की समस्या से परेशान है। आजकल लोगों में चिंता, बेचैनी, तनाव बढ़ गया है जिसके कारण काफी लोग अनिद्रा यानी इनसोम्निया के कारण डिप्रेशन और स्ट्रेस से ग्रसित होते जा रहे हैं।
तनाव के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें कुछ कारण वह छोटे होते हैं जैसे बच्चों में एग्जाम की टेंशन, कामकाजी लोगों के लिए उनके काम का प्रेशर, घरेलू झगड़े आदि के कारण नींद की समस्या हो सकती है। यह समस्याएं और स्ट्रेस तो सामान्य जीवन में चलते रहते हैं। लेकिन कई बार अनिद्रा की समस्या बढ़ जाती है और लंबे समय तक सही प्रकार से नींद ना लेने के कारण सेहत को कई नुकसान उठाने पड़ सकते हैं।
आइए जानते हैं अनिद्रा की समस्या किन कारणों से हो सकती है…
अनिद्रा के प्रमुख्य कारण
अनिद्रा कई कारणों की वजह से हो सकती है कई बार कब्ज, अपच या अन्य किसी बीमारी के कारण, कॉफी या कैफीन युक्त पदार्थों का अधिक सेवन हो सकता है। अनिद्रा की समस्या कई बार इस बात की ओर इशारा करती है कि आप मानसिक रूप से परेशान या अस्वस्थ हैं। इसीलिए शुरुआत में ही अच्छे डॉक्टर या मनोचिकित्सक की सलाह ले सकते हैं।
अनिद्रा दूर करने के उपाय
अनिद्रा से निपटने के लिए आपको केवल अपनी दिनचर्या में कुछ छोटे से बदलाव करने हैं जिससे आप अनिद्रा की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
— अपनी लाइफ स्टाइल में टहलना, जॉगिंग करना, स्विमिंग या योगा शामिल कर सकते हैं, एक्सरसाइज को अपने जीवन का हिस्सा बनाने से, शरीर मैं फिजिकल एक्टिविटी बढ़ती है और उसके बाद थक कर गहरी नींद आ सकती है।
— अल्कोहल की मात्रा को सीमित करना चाहिए, और सोने से पहले अल्कोहल युक्त कोई भी पदार्थ नहीं लेना चाहिए।
— कैफीन युक्त पदार्थ लेने से बचना चाहिए।
— सोते वक्त दिमाग में सोच-विचार नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे दिमाग की मांसपेशियों में तनाव आता है और सोने में मुश्किल हो सकती है. दिमाग को शांत और आराम देने के लिए आप हर रोज ध्यान कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
Bharat Jodo Yatra First anniversary: देश के हर जिले में निकाली जाएगी यात्रा
MP Election 2023: आज नीमच आएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जन आशीर्वाद यात्रा को दिखाएंगे हरी झंडी
Ram Raja Lok Orchha: मध्यप्रदेश में बनेगा रामराजा लोक, आज ओरछा में CM Shivraj रखेंगे आधारशिला
Sleep Disorder, do not sleep at night, Sleep Problem, insomnia, reason of sleep disorder, नींद न आने की बीमारी, रात को नींद न आना, नींद की समस्या, अनिद्रा, नींद न आने की बीमारी के कारण