Advertisment

Colombo: हिरासत में स्काई मार्शल, 4 घंटे लेट हो गई Air India की फ्लाइट, जानिए पूरा मामला

श्रीलंका के भंडारनायके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (बीआईए) से चेन्नई को जाने वाली Air India की फ्लाइट 4 घंटे की देरी से गई...

author-image
Bansal News
Colombo: हिरासत में स्काई मार्शल, 4 घंटे लेट हो गई Air India की फ्लाइट, जानिए पूरा मामला

Colombo: श्रीलंका के भंडारनायके इंटरनेशनल एयरपोर्ट (BIA) से चेन्नई को जाने वाली Air India की फ्लाइट 4 घंटे की देरी से गई। वजह थी स्काई मार्शल को लोडेड गन के साथ कोलंबो एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसी ने हिरासत में ले लिया गया था। हालांकि, बाद में भारतीय उच्चायोग के दखल के बाद फ्लाइट वापस आ सका।

Advertisment

घटना की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया, "स्काई मार्शल को ट्रांजिट टर्मिनल (यात्री) क्षेत्र में लोडेड गन के साथ हिरासत में लिया गया था, जिससे उड़ान में चार घंटे से अधिक की देरी हुई।"

यह भी पढ़ें... GT VS LSG: अहमदाबाद में टाइटंस का जलवा, लखनऊ को बुरी तरह रौंदा

क्या काम है Sky Marshal का?

बता दें कि कंधार में एयर इंडिया आईसी 814 विमान के 1999 में अपहरण के बाद भविष्य में ऐसी घटना को रोकने के लिए Sky Marshal या फ्लाइट मार्शल लाया गया था। स्काई मार्शल कॉमर्शियल फ्लाइट में लोडेड हथियारों के साथ यात्रा करते हैं और अपहरण को रोकने के उद्देश्य से विमान में कार्रवाई भी कर सकते हैं। स्काई मार्शलों की भर्ती राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) भारत के एलीट कमांडो बल से की जाती है।

Advertisment

Sky Marshal को हिरासत में क्यों लिया गया?

नियमों के अनुसार, स्काई मार्शल को अपने हथियार विमान से बाहर ले जाने की सख्त मनाही है और यदि सुरक्षा अधिकारी विमान से बाहर निकलना चाहता है, तो उसे विमान के पायलट इन कमांड (PIC) को लोडेड हथियार सौंपना होगा। लेकिन इस मामले में Sky Marshal एयरपोर्ट एरिया में घूमते पाए गए थे, जिस वजह से वहां मौजूद अधिकारियों ने Sky Marshal को हिरासत में ले लिया था। हालांकि मामले की रिपोर्ट कोलंबो में भारतीय उच्चायोग को दी गई थी और इस मुद्दे को कूटनीतिक तरीके से सुलझा लिया गया था।

यह भी पढ़ें...

Pakistan Cricket: ‘बाबर आजम डॉन ब्रैडमैन से कम नहीं’, पूर्व PCB चीफ का सामने आया बयान

Punjab News: अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास विस्फोट, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

Advertisment
flight air india Colombo sky marshal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें