/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Akshay-Kumar-2.jpg)
Sky Force Release Date: बॉलीवुड जगत में धमाकेदार फिल्मों का सिलसिला जारी है वहीं एक्ट्रेस कंगना रनौत की देशभक्ति फिल्म के बाद अब एक्टर अक्षय कुमार ( Actor Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्म स्काई फोर्स की रिलीज डेट शेयर की है जहां पर फिल्म अगले साल 2 अक्टूबर को रिलीज होगी।
एक्टर अक्षय कुमार ने शेयर किया वीडियो
आपको बताते चलें, एक्टर अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी फिल्म 'स्काई फोर्स' का टीजर शेयर किया है। इसमें एक्टर 'स्काई फोर्स' में अक्षय कुमार एयरफोर्स ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे। अक्षय कुमार ने फिल्म के टीजर के साथ कैप्शन लिखा है, 'आज गांधी-शास्त्री जयंती के दिन सारा देश कह रहा है- जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान।
https://twitter.com/i/status/1708695727550198123
फिल्म स्काई फोर्स की अविश्वसनीय कहानी की घोषणा करने के लिए आज से बेहतर कोई दिन नहीं है। भारत के पहले और सबसे घातक हवाई हमले की हमारी अनकही कहानी। कृपया इसे प्यार दें। जय हिंद, जय भारत। फिल्म स्काई फोर्स 2 अक्टूबर, 2024 को सिनमाघरों में रिलीज होगी।'
आने वाली है अक्षय की ये फिल्में
आपको बताते चलें, एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' के डायरेक्शन की जिम्मेदारी अभिषेक कपूर और संदीप केवलानी ने की है। इसके अलावा अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट में कई फिल्में है जिसमें 'स्काई फोर्स' के अलावा 'मिशन रानीगंज', 'बड़े मियां छोटे मियां', 'वेलकम 3', 'हेरा फेरी 3', 'हाउसफुल 5', 'सोरारई पोटरु' जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे। अक्षय कुमार पिछली बार फिल्म 'ओएमजी 2' में काम करते नजर आए थे।
"Akshay kumar, film sky force, sky force release date, sky force teaser, Akshay kumar sky force, Akshay kumar upcoming film, akshay kumar new film, Gandhi Jayanti 2023, film sky force star cast, film sky force story, bollywood news
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें