Advertisment

स्कोडा 2021 की दूसरी तिमाही में एसयूवी कुशाक पेश करेगी

author-image
Bhasha
भारत ने 2015-20 के दौरान व्यापार को आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए: डब्ल्यूटीओ

नयी दिल्ली, सात जनवरी (भाषा) ऑटो विनिर्माता स्कोडा ने गुरुवार को कहा कि वह अपने मध्यम आकार के एसयूवी स्कोडा कुशाक की पेशकश 2021 की दूसरी तिमाही में करेगी, जो फॉक्सवैगन समूह की ‘इंडिया 2.0’ परियोजना के तहत विकसित पहली गाड़ी है।

Advertisment

स्कोडा ऑटो इंडिया ने एक बयान में कहा कि स्कोडा कुशाक की पेशकश के साथ कई अन्य वाहनों को बाजार में उतारने का रास्ता साफ होगा, जिन्हें अगले 18 महीनों में पेश किया जाना है।

कंपनी ने बताया कि नई पेशकश स्थानीय ‘एमक्यूबी ए0 इन’ मंच पर आधारित पहली गाड़ी होगी और कोडियाक, कारोक और कामीक जैसी कंपनी की प्रीमियम एसयूवी जैसा अनुभव देगी।

कंपनी ने बताया कि कुशाक को 2021 की दूसरी तिमाही तक पेश किया जाएगा।

स्कोडा ऑटो इंडिया के निदेशक जैक हॉलिस ने कहा कि नई स्कोडा कुशाक बेहतरीन डिजाइन, बेजोड़ प्रदर्शन, बेहतर निर्माण गुणवत्ता, आकर्षक कीमत और उन्नत सुरक्षा जैसी विशेषताओं से लैस है।

Advertisment

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें