Advertisment

Skoda Kylaq भारत में लॉन्‍च: 8 लाख से कम कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स, ये धांसू कॉम्पैक्ट SUV देगी इन कारों को टक्‍कर

Skoda Kylaq Launch: स्कोडा ऑटो इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी नई SUV कायलाक लॉन्च की है। आपको बता दें कि यह सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट

author-image
Aman jain
Skoda Kylaq Launch

Skoda Kylaq Launch

Skoda Kylaq Launch: स्कोडा ऑटो इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी नई SUV कायलाक लॉन्च की है। आपको बता दें कि यह सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की प्रमुख गाड़ियों जैसे कि मारुति सुजुकी ब्रेजा, टाटा नेक्सॉन, हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट को टक्‍कर दे सकती है।

Advertisment

फिलहाल, स्कोडा कायलाक के बेस वेरिएंट की कीमत ₹7,89,000 रुपए रखी गई है। इसके अन्य (Skoda Kylaq Features) वेरिएंट्स की कीमत 2 दिसंबर को बुकिंग के साथ ही सामने आएगी और इसकी डिलीवरी जनवरी 2025 से शुरू होगी।

publive-image

खास इंजन और पावर

नई Skoda Kylaq में 1.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन है, जो 114bhp की पावर और 178Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक (Skoda Kylaq Features) गियरबॉक्स के साथ आता है।

हालांकि इस गाड़ी के माइलेज के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन (Skoda Kylaq Features) जल्द ही कंपनी इसे भी सार्वजनिक करेगी।

Advertisment

publive-image

स्कोडा को उम्मीद है कि इस एसयूवी के जरिए उसे बड़ी बिक्री हासिल होगी। इसके साथ ही टियर-3 और टियर-4 शहरों तक अपनी पहुंच को भी मजबूत करने का मौका मिलेगा।

स्कोडा के लिए Kylaq एक महत्वपूर्ण मॉडल है, क्योंकि यह एक दशक बाद कंपनी को 10 लाख रुपए से कम के सेगमेंट में वापसी दिलाएगी।

publive-image

यह भी पढ़ें- प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर: सालों पुराने पेंशन और सेवा नियम बदलेगी सरकार, बनेगा 4 सदस्यीय समूह

Advertisment

कायलाक के साथ नए सेगमेंट में एंट्री

स्कोडा ऑटो ने कायलाक के जरिए भारतीय बाजार में अपने नए सफर की शुरुआत की है और ऐसे सेगमेंट में एंट्री की है, जो सबसे तेजी से बढ़ रहा है। वर्तमान में 4 मीटर से छोटी एसयूवी की बिक्री सबसे अधिक होती है।

पहले स्कोडा ऑटो इंडिया कुशाक के माध्यम से मिडसाइज एसयूवी और स्लाविया के जरिए मिडसाइज सेडान सेगमेंट में सक्रिय थी। अब कंपनी कायलाक के जरिए सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट (Skoda Kylaq Launched) एसयूवी सेगमेंट में प्रवेश कर रही है।

publive-image

इस बार स्कोडा ने लोकलाइजेशन पर विशेष ध्यान दिया है, जिसमें ग्लोबल इंजीनियरिंग के साथ भारतीय बाजार के लिए अनुकूलित डिजाइन और फीचर्स को प्रमुखता दी गई है।

Advertisment

Skoda Kylaq का डिजाइन (Skoda Kylaq Launch)

नई Skoda Kylaq का डिजाइन स्पोर्टी और स्टाइलिश है, जो इसे आकर्षक बनाता है। यह कॉम्पैक्ट साइज में है, जिससे सिटी में ड्राइव करना आसान होता है, लेकिन इसके बावजूद इसमें पर्याप्त स्पेस मिलता है।

इसके फ्रंट और रियर लुक्स कुशाक से काफी मेल खाते हैं, हालांकि प्रोफाइल (Skoda Kylaq Launched) में यह छोटा नजर आता है। गाड़ी में 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो इसके डिजाइन को और भी बेहतर बनाते हैं।

publive-image

इसके अलावा कायलाक को 6 शानदार कलर ऑप्शन्स (Skoda Kylaq Features) में उपलब्ध कराया गया है, जिसमें लावा ब्लू, टोर्नेडो रेड, कार्बन स्टील, ब्रिलियंट सिल्वर, कैंडी वाइट और नया ऑलिव गोल्ड शामिल है।

नई Skoda Kylaq का खास इंटीरियर (Skoda Kylaq Launch)

नई Skoda Kylaq का इंटीरियर बेहद प्रीमियम है, जो ड्राइवर और पैसेंजर को एक शानदार अनुभव प्रदान करता है। इसमें ड्युअल डिजिटल स्क्रीन, पावर्ड ड्राइवर सीट, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एम्बिएंट लाइटिंग और कैंटन का 6-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे प्रीमियम (Skoda Kylaq Launched) फीचर्स शामिल हैं।

[caption id="attachment_693537" align="alignnone" width="663"]Skoda Kylaq Launch Skoda Kylaq Launch[/caption]

सुरक्षा के लिहाज से सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंटिंग पॉइंट्स, हेडरेस्ट और तीन-पॉइंट सीट बेल्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे एक सुरक्षित और आरामदायक यात्रा के लिए बेहतर ऑप्‍शन बनाते हैं।

यह भी पढ़ें- MP के हर जिले में बनेंगे साइबर थाने: सभी थानो में बनेगा साइबर डेस्क, CM डॉ मोहन ने दिए निर्देश, AI से नहीं डरेगा प्रदेश

Skoda Kylaq Skoda Kylaq Launched Skoda Kylaq Price Skoda Kylaq mileage Skoda Kylaq Features Skoda Kylaq specification Skoda Kylaq rival Skoda Kylaq vs Tata nexon Skoda Kylaq vs Maruti Brezza skoda india
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें