Skoda First Compact SUV: स्कोडा इंडिया कंपनी भारतीय मार्केट में अपनी पहली सब-कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
स्कोडा कंपनी ने अपनी इस नई SUV की झलक दिखाना भी शुरू कर दिया है। अभी सोमवार 15 जुलाई को कंपनी ने अपने ऑफिसियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से इस नई कार की डिजाइन को हाईलाइट किया है।
इस पोस्ट में कार की एक फोटो भी देखने को मिल रही है। ये नई सब-कॉम्पैक्ट SUV मॉडर्न डिजाइन पर बेस्ड हो सकती है।
स्कोडा ऑटो लाएगी पहली नई सब-कॉम्पैक्ट SUV: इन कारों को देगी टक्कर, इस दिन रखेगी मार्केट में कदम, जानें पूरी डिटेल#SkodaIndia #skodaAuto #skodasuv
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/lrPlI30fi5 pic.twitter.com/gflNbWn1g9
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 17, 2024
कार का पहला लुक ग्राहकों को बेहद पसंद आ रहा है। इस पर इस कार के चाहने वाले अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
स्कोडा ने लॉन्च किया कार का टीजर
स्कोडा कंपनी ने अपनी सब-कॉम्पैक्ट SUV का एक नया टीजर लॉन्च किया है। कंपनी ने इस कार के लुक के बारे में हिंट देने के लिए अब तक दो टीजर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किए हैं।
Škoda Auto India presented a second glimpse of its first-ever compact SUV, hinting at a Modern, Bold and Muscular look. World debut in India in 2025!#SkodaIndiaNewEra pic.twitter.com/4Ld1wPYv0W
— Škoda India (@SkodaIndia) July 15, 2024
स्कोडा कंपनी के भारतीय मार्केअ में अभी 5 मॉडल बिक रहे हैं। ये सभी मॉडल सिटी, एसयूवी, सेडान और 4*4 के सेगमेंट में आते हैं।
अब कंपनी सब-कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में अपनी पहली कार को पूरे जोश के साथ लॉन्च करने की तैयारी में है।
Škoda Auto has announced its New Era in India, aiming to strengthen India's role in its global growth story. This new chapter will be underlined by its entry into the largest segment in the Indian market – the compact SUV category.#SkodaIndiaNewEra pic.twitter.com/5bajYadxMQ
— Škoda India (@SkodaIndia) February 27, 2024
खास है नई कार का डिजाइन
कंपनी के द्वारा शेयर किए गए टीजर से कार के डिजाइन के संबंध में जानकारी मिल रही है। इस गाड़ी में पीछे शार्प एलईडी लाइट्स देखने को मिल रही हैं।
इसके साथ ही कार में पीछे की तरफ मोटा बंपर दिया गया है। इस कार के पहले टीजर में फ्रंट लुक की झलक दिखाई गई थी, जिसमें देखा जा सकता है कि कार में आगे की तरफ स्लीक एलईडी हेडलाइट्स का यूज किया गया है।
इन कारों को दे सकती है टक्क्र
ऐसा माना जा रहा है कि स्कोडा की सब-कॉम्पैक्ट SUV कार मार्केट में आने के बाद बाजार में पहले से मौजूद इन कारों को टक्क्र दे सकती है।
इस नई काम में रूफ रेल्स भी लगी मिल सकती हैं। स्कोडा इस गाड़ी के फाइनल लुक को कुछ बदलाव के साथ भी लॉन्च कर सकती है।
स्कोडा अपनी इस अपकमिंग एसयूवी की टेस्टिंग कर रही है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो स्कोडा की ये नई कार टाटा की नेक्सन और मारुति कंपनी की ब्रेज़ा को मार्केट में टक्कर दे सकती है।
जानें कब होगी लॉन्च
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो स्कोडा की सब-कॉम्पैक्ट SUV कार साल 2025 में ग्लोबल डेब्यू करने के साथ ही इंडियन मार्केट में भी कदम रख सकती है।
इसके साथ ही कंपनी ने इस नई एसयूवी के साल 2025 में लॉन्च होने की बात भी कही है। कंपनी का मानना है कि ये कार मार्केट में आने के बाद एक अच्छी गेम चेंजर बन सकती है।
यह भी पढ़ें- WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी: मैसेजिंग ऐप लाया चैटिंग और कॉलिंग के लिए नया शानदार फीचर, जानें डिटेल