Skin Type Facial Tips: शादी हो या फिर कोई पार्टी त्योहार, हर किसी को खास मौके पर अच्छा और ग्लोइंग दिखना पसंद होता है। चेहरे पर निखार लाने के लिए आतंरिक खुबसूरती के अलावा प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल तो करते है। रक्षाबंधन के मौके पर आप भी चेहरे को ग्लोइंग रखने के लिए फेशियल करवाना चाहती है तो अपने चेहरे के हिसाब से प्रॉडक्ट्स चुन सकती है। जिससे आपका चेहरा चमकता दमकता नजर आएगा।
त्वचा के हिसाब से चुनें फेशियल
आपको चेहके के हिसाब से फेशियल चुनना जरूरी होता है ताकि त्वचा को नुकसान हुए बिना आप खुबसूरत लगें, औऱ आपको कभी भी पार्लर के झांसे में नहीं पड़ना पड़े। आइए जानते है इन खास बातों को-
-Normal/Dry Skin (सामान्य त्वचा)
चेहरे की त्वचा हर किसी की एक सी नहीं होती है इसमें इसके कई प्रकार भी होते है। इसमें आपकी त्वचा अगर सामान्य या हल्की शुष्क है तो आपको इसे डिहाइड्रेट या ताजगी से भरी रखने के लिए डीप क्लींजिंग, मॉइस्चराइजिंग मसाज और स्टीम वाला फेशियल आजमाना चाहिए।
इन फेशियल को चुनने से चेहरा ग्लोइंग नजर आता है वहीं पर ड्राई स्किन वालों को हद से ज्यादा एक्सफोलिएशन यानी स्क्रबिंग को करने से बचना चाहिए।
-Oily Skin (तैलीय त्वचा)
चेहरे की त्वचा अगर आपकी तैलीय है तो आपको फेशियल के तौर पर क्या लेना चाहिए इसके बारे में बताए तो, ऐसी स्किन वालों को फेशियल के लिए ऐसे प्रोडक्ट चुनने चाहिए जिनमें नेचुरल एक्सट्रैक्ट ज्यादा होता है। इसके अलावा डीप क्लींजिंग, फेस मास्क के अलावा प्रोटेक्टिव सीरम का भी इस्तेमाल करें।
-Sensitive Skin (संवेदनशील त्वचा)
अगर आपके चेहरे की त्वचा का प्रकार संवेदनशील है किसी प्रॉडक्ट्स लगाने से साइड इफेक्ट्स होते है तो आपको ऐसी त्वचा के तौर पर एक्सफोलिएशन के स्टेप को नजरअंदाज करना चाहिए। इसके लिए ऐसे प्रोडक्ट चुनें जिनमें ग्रीन टी के तत्व मौजूद हो क्योंकि ऐसा करने से त्वचा अंदर से रिपेयर भी हो पाती है।
-Combination Skin ( मिली-जुली त्वचा)
चेहरे की त्वचा की बात की जाए तो, इस प्रकार की त्वचा में सामान्य और ऑयली त्वचा का मिश्रण होता है जिससे त्वचा चमकदार बनती है। इस प्रकार की त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए आप माइल्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हुए फेशियल कर सकते है।
माना जाता है कि, इस प्रकार के त्वचा के लि एक्सपर्ट की सलाह के हिसाब से ही फेशियल या दूसरी स्किन केयर चीजों या नुस्खों को ट्राई करना चाहिए।
इन फेशियल को ट्राई करना सही
आपको बताते चलें, चेहरे को चमकाने के लिए आप कई तरह के फेशियल ट्राई कर सकते है। इसके लिए क्लासिक फेशियल (ड्राई स्किन), अरोमाथेरेपी फेशियल (नॉर्मल/ड्राई स्किन), एंटी-एजिंग फेशियल (ऑल स्किन टाइप), पर्ल फेशियल (ऑयली स्किन) और गोल्ड फेशियल के नाम सामने आते है।
ये भी पढ़ें
MP News: बाबा महाकाल से की चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग की कामना, देशभर में दुआओं का दौर जारी
Fighter Movie: जल्द ही एक डांस नंबर शूट करेंगे रितिक और दीपिका, शुरू हुई पूरी रिहर्सल
BWF World Championships 2023: एचएस प्रणय और लक्ष्य सेन तीसरे दौर में पहुंचे, पीवी सिंधू हुई बाहर
Dream Girl 2 Advance Booking: गदर 2 और ओएमजी 2 से टकराएगी पूजा, बुकिंग के पहले दिन बिके इतने टिकट