Skin Cycling Beauty Tips: हर किसी को अपना चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए कुछ ना कुछ तरीके अपनाते रहते है जो या तो चेहरे के लिए अच्छे साबित होते है या फिर खराब कर देते है। ऐसे में ही स्किन की सेहत के लिए ब्यूटी रूटीन में खास ट्रेंडिंग साइकलिंग टर्म आ गया है जिसके जरिए हम चेहरे पर प्राकृतिक निखार ला सकते है। आइए जानते है आखिर क्या है ये साइकलिंग रूटीन।
जानिए क्या होता है स्किन साइकलिंग टर्म
आपको बताते चलें, चेहरे के लिए समय-समय पर उसे हील करते रहना जहां पर जरूरी होता है वहीं पर सबसे मददगार टर्म स्किन साइकलिंग एक्सरसाइज आता है। इस हेल्दी प्रोसेस के जरिए त्वचा की सफाई होने के साथ चेहरा खिला-खिला नजर आता है। इस स्किन प्रोसेस के जरिए चेहरे पर आने वाला खतरा कम होता है।
स्किन पर डेड स्किन को हटाने के लिए इस साइकलिंग टर्म से रिपेयर करने में मदद मिलती है इतना ही नहीं स्किन केयर प्रोडक्ट त्वचा पर अच्छे से काम कर पाते हैं। यह मौसमी बदलाव से भी त्वचा को बताता है।
कैसे कर सकते है स्किन साइकलिंग
यहां पर स्किन साइकलिंग करने के लिए आप प्रोसेस फॉलो कर सकते है जो इस प्रकार है-
1- स्किन एक्सफोलिएशन करें पहली रात
यहां पर स्किन साइकलिंग की प्रोसेस में आप सबसे पहली रात में स्किन एक्सफोलिएशन की प्रोसेस अपनाएं इसे करने से स्किन को गहराई से साफ करने में मदद मिलती है। इसके लिए आप स्किन पर एएचए या बीएचए वाले स्किन प्रोडक्ट इस्तेमाल करें। कोशिश करें कि आप त्वचा के लिए सेफ इंग्रेडिएंट्स ही इस्तेमाल करें। इस स्टेप से त्वचा की गहराई से सफाई जिससे स्किन इंफेक्शन और स्किन प्रॉब्लम्स का खतरा कम होता है।
2- दूसरी रात लगाएं रेटिनॉल
यहां पर स्किन की मसाज और उसे रिपेयर करने के लिए रेटिनॉल को चेहरे पर अप्लाई करें, इसके इस्तेमाल से आपके चेहरे की फाइन लाइंस और झुर्रियों की समस्या खत्म हो जाती है। इतना ही नहीं स्किन साइकलिंग के दूसरे दिन स्किन पर रेटिनॉल लगाना होता है। यह सेल टर्न ओवर को तेज करने में मदद करता है, साथ ही स्किन को हेल्दी बनाए रखने में भी फायदेमंद है।
तीसरी और चौथी रात में प्रोसेस करें रिकवरी
यहां स्किन साइकलिंग की प्रक्रिया में आप तीसरी और चौथी रात में स्किन की रिकवरी पर ध्यान दें, इसके लिए आप स्किन को हील करने के लिए छोड़ दिया जाता है। यहां पर रिकवरी के लिए आप स्किन पर मॉइस्चराइजर लगाएं जहां पर इस प्रोसेस में त्वचा को मॉइस्चराइज और हाइड्रेट करने में मदद मिलती है, जो आपके चेहरे पर निखार लाता है।
इन प्रोसेस के जरिए आप आपके चेहरे की स्किन साइकलिंग कर सकते है अच्छे प्रभाव के लिए आप पांचवे दिन उसी साइकिल को रिपीट कर सकते है। त्वचा से जुड़ी समस्या होने पर इस प्रोसेस को करने के लिए डॉक्टर की सलाह पहले ले लें।
“What is skin cycling routine, skin cycling products, What is skin cycling for oily skin,skin cycling benefits,skin cycling morning routine,advanced skin cycling, benefits of skin cycling, स्किन साइकलिंग रूटीन, स्किन साइकलिंग रूटीन क्या है,