Skin Care Tips: जैसा कि, हल्दी का सेवन करने से सेहत को खास तरीके के फायदे मिलते है वहीं पर आयुर्वेद में हेल्दी तत्व के रूप में हल्दी के कई सारे गुण काम करते है। यहां पर घी में ओमेगा-3 फैटी एसिड के साथ-साथ विटामिन ए, डी, ई और के मौजूद होते है स्वास्थ्य ही नहीं चेहरे में जान भरने का काम करती है। इसके सेवन करने से आपकी त्वचा हेल्दी और चमकदार बनती है।
इन फेस पेक को घर में ही करें तैयार
1- घी और शहद मास्क (Ghee and Honey Mask)
यहां पर सेहत के साथ ही घी का सेवन करने से फायदे मिलते है तो वहीं पर चेहरे पर आने वाली झुर्रियों के लिए इसका फायदा मिलता है इस प्रकार घी के साथ ही शहद का मास्क लगाने से चेहरा जानदार बनता है।
इसे बनाने के लिए आपको चाहिए आधा चम्मच घी और आधे चम्मच शहद, इसे लेकर आप एकसाथ मिला लें, तैयार पेस्ट को अगर आप अपने चेहरे की हल्के हाथों से मालिश करते है और 20 मिनट के धो लेते है तो फायदा मिलता है।
2-घी, बेसन और दूध पैक (Ghee, gram flour and milk pack)
यहां पर घी के साथ ही फेस पेक चेहरे के लिए बनाने के लिए आपको फायदा मिलता है इसे बनाने के लिए आप आधा चम्मच घी में थोड़ा सा कच्चा दूध और 2 चम्मच बेसन से एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें इस पेस्ट को आप चेहरे पर लगाते है और 15 मिनट रखने के बाद धो लेते है तो फायदा मिलता है।
यहां पर आप चेहरे से दाग-धब्बों को हटाने के लिए पेक तैयार करें।
3-घी और हल्दी पैक (Ghee and Turmeric Pack)
यहां पर घी के इस्तेमाल के चेहरे के फेस पैक की बात की जाए तो चेहरे को चमकदार बनाने का काम करती है इसके लिए ग्लोइंग और टैन फ्री स्किन पाने के लिए आप घी और हल्दी का पेस्ट बनाकर इसे अपने चेहरे पर लगाते है और सूखने पर धो लेते है तो आपको फायदा मिलता है।
4-बेसन और घी फेस पैक (Gram flour and ghee face pack)
यहां पर चेहरे पर फेस पैक बनाने के लिए आप बेसन के साथ घी का प्रयोग कर सकते है इसे बनाने के लिए आपको चाहिए दो चम्मच बेसन और दो चम्मच घी। इन सभी को लेकर आप पेस्ट तैयार कर लें और चेहरे पर लगाकर 30 मिनट रखते है और मसाज के साथ धो लेते है तो आपको इसके खास परिणाम देखने के लिए मिलते है।
ये भी पढ़ें
MP Elections 2023: BJP की पांचवी लिस्ट आज आ सकती है, सिंधिया के नाम का हो सकता है ऐलान
Viral News: भूतिया फिल्म के लिए काली बिल्लियों का हुआ ऑडिशन, 62 साल पुरानी तस्वीर वायरल