Skin Care Tips: चेहरे की रंगत को बरकरार रखने के लिए हर कोई नए-नए उपाय अपनाते रहते ही ही अगर आप भी चाहते है कि, आपका चेहरा हरदम दमकता नजर आए तो आपको ज्यादा जाने की जरूरत नहीं। घर में मौजूद नेचुरल उपायों से चेहरे को जवां-जवां बनाया जा सकता है। आइए जानते है कैसे करें इनका इस्तेमाल और कैसे मिलेगा इससे फायदा।
गुलाब जल (Rose Water)
चेहरे के लिए गुलाब जल सबसे पहले नेचुरल उपायों में से एक होता है जिसमें विटामिन ए, सी, डी, ई और बी3 होता है जिसके लिए त्वचा को आराम जल्दी मिलता है। इसे स्किन के लिए हर तरह से गुलाब जल फायदेमंद होता है। गुलाब जल का प्रयोग करने से चेहरे की गंदगी जल्द साफ होती है तो आप हमेशा ताजगी महसूस करते है।
पुदीने का रस (Mint Juice)
चेहरे की रंगत के लिए पुदीने का रस भी बेहद नेचुरल उपाय होता है इसमें एंटीसेप्टिक गुण समाए होते है। इसे करने से रोमछिद्रो को बंद करने के साथ ही त्वचा की समस्याएं कम होती है। मुंहासों और कील को खत्म करने के लिए पुदीने का रस फायदा दिलाता है। इसका उपयोग करने के लिए आप पुदीने के पत्तों को पानी में मिलाकर एक घंटे के लिए छोड़ दें, कुछ देर बाद छान लें और इस पानी से चेहरा धो लें।
खीरे का रस (Cucumber Juice)
चेहरे के लिए खीरे को खाने में या लगाने के लिए उपयोग करना नेचुरल उपाय में से एक है। यहां पर खीरे का प्रयोग जहां पर स्किन के टोन को साफ करता है, वहीं पर चेहरे पर जमे तेल और गंदगी को साफ करता है। इसका उपयोग आपको नियमित करने से असरदार फायदे मिलते है।
इसका उपयोग करने के लिए आप करे तो, इसके आपको बस खीरे का रस निकालकर कॉटन की मदद से चेहरे और आंखों के आसपास अप्लाई करना है। 15 मिनट बाद नॉर्ल पानी से धो लें।
नारियल पानी (Coconut Water)
चेहरे के लिए नारियल पानी का फायदा बड़ा मिलता है। यहां पर त्वचा के लिए आप नारियल पानी को पीते है तो फायदे आंतरिक तौर पर मिलते है लेकिन इसे लगाने से भी आपको फायदे असरदार मिलेगें। नारियल पानी में विटामिन, मिनरल, अमीनो एसिड, एंजाइम्स होते है।
चेहरे पर नारियल पानी का प्रयोग करने के लिए आप इसे सीधे भी लगा सकती है तो वहीं पर फिर मुल्तानी मिट्टी में मिलाकर पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं। इससे पीने के अलावा नारियल पानी को चेहरे पर लगाने से स्किन साफ होती है।
यह भी पढ़ें
Bodyguard Director Siddique Passed Away: नहीं रहे ‘बॉडीगार्ड’ के मलयालम डायरेक्टर सिद्दीकी, दुखद खबर
Gaurikund Landslide: गौरीकुंड में एक बार फिर हुआ भूस्खलन, चपेट में आया परिवार
Delhi News: गांधी नगर मार्केट के फैक्टरी में लगी भीषण आग, आग पर काबू पाने की कोशिश
Skin Care Tips, natural ingredients application on face, coconut water good for face, cucumber removes dark circles, how to use natural ingredients on face,