Advertisment

Skin Care for Spots: चेहरे के दाग-धब्बों ने बिगाड़ दी है चेहरे की खूबसूरती, तो इन 5 नेचुरल उपायों से पाएं इससे छुटकारा

Skin Care for Spots: चेहरे पर नजर आ रहे कील-मुहांसों को इग्नोर करना बड़ा मुश्किल होता है। ना चाहते हुए भी इस पर नजर जाती रहती है .

author-image
Bansal news
Skin Care for Spots: चेहरे के दाग-धब्बों ने बिगाड़ दी है चेहरे की खूबसूरती, तो इन 5 नेचुरल उपायों से पाएं इससे छुटकारा

Skin Care for Spots: चेहरे पर नजर आ रहे कील-मुहांसों को इग्नोर करना बड़ा मुश्किल होता है। ना चाहते हुए भी इस पर नजर जाती रहती है और कई बार तो इनसे इतनी ज्यादा इरीटेशन होती है कि दबा-दबाकर इन्हें फोड़ने की कोशिश करती हैं लड़कियां। हो सके आप इसमें कामयाब भी हो जाएं, लेकिन पिंपल्स को जबरदस्ती फोड़ने की कोशिश कई बार चेहरे पर निशान बना देती है।

Advertisment

ऐसे निशान जो जिंदगी भर आपके चेहरे पर बने रह सकते हैं। चेहरे पर किसी भी तरह के दाग-धब्बे हों, आपकी खूबसूरती बिगाड़ने का ही काम करते हैं। इन्हें इतनी आसानी से रिमूव करना पॉसिबल नहीं होता, लेकिन यहां दिए उपायों की मदद से काफी हद तक इन दाग-धब्बों को लाइट किया जा सकता है। आइए जान लेते हैं इसके बारे में।

डिटॉक्स वॉटर का करें सेवन

Detox Water For Glowing Skin: चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए कैसे और कब करें  डिटॉक्स वॉटर का सेवन - Detox Water For Glowing Skin when and how to drink detox  water

कटा खीरा, नींबू के टुकड़े, पुदीने की पत्तियों को रातभर के लिए एक जग में पानी में डालकर छोड़ दें। चाहें तो बाहर रखें या फिर फ्रिज में भी रख सकती हैं। किसी बॉटल में भर लें और दिनभर इसे थोड़ा-थोड़ा पीती रहें।

नारियल तेल

know why is coconut oil considered good for cooking and health - एक नहीं 4  तरह के होते हैं नारियल तेल, जानें नारियल तेल से कुकिंग करने पर मिलते हैं  क्या फायदे ,

नारियल तेल को गुनगुना कर लें। इसकी दो से तीन बूंदें हथेलियों पर डालें और इससे चेहरे की सर्कुलर मोशन में मसाज करें।कम से कम पांच मिनट ऐसे ही लगा रहने दें। फिर कॉटन या टॉवेल की मदद से एक्स्ट्रा ऑयल को पोंछ लें।

Advertisment

ग्रीन टी

Health Benefits Of Green Tea: Consume Green Tea With These 4 Things, You  Will Get Miraculous Benefits - Benefits Of Green Tea: इन 4 चीजों के साथ  करें ग्रीन टी का सेवन,

रोजाना एक कप ग्रीन टी पीने से भी स्किन से जुड़ी परेशानियां दूर रहती हैं। इसके लिए खोलते पानी में ग्रीन टी बैग डालें। इसके साथ ही इसमें एक चम्मच शहद भी मिलाएं। अब इसे पी लें।

नींबू

Significance Of Lemon|धनवान बनने के लिए उपाय| Nimbu Ke Totke | lemon  remedies for money | HerZindagi

नींबू का एक छोटा टुकड़ा लें। इसमें शहद की कुछ बूंदें मिलाएं। अब इससे चेहरे की गोलाई में मसाज करें। पांच से दस मिनट रखने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

शहद

The sweet truth: Don't fall for these myths about honey - कौन सा शहद है  सबसे अच्छा और कब हो जाता है शहद खराब, जानिए शहद से जुड़े ऐसे ही 5 तथ्य |

सर्दियों में त्वचा को हेल्दी एंड हैप्पी रखने में शहद बेहद असरदार उपाय है। इसके लिए चेहरे पर शहद की एक पतली लेयर लगाएं। लगभग 15 मिनट लगाकर रखें। उसके बाद गुनगुने पानी से इसे धो लें। इसे रोजाना इस्तेमाल करें।

Advertisment

नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित है। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। किसी भी जानकारी को अमल में लाने के पहले विषय विशेषज्ञ की सलाह ले लें।

यह भी पढ़ें 

Egg Fried Rice Recipe: घर पर लंच में बनाएं टेस्टी एग फ्राइड राइस, बढ़ जाएगा खाने का स्वाद, ये रही बनाने की विधि

CG News: सीतापुर के पेटला में हाथी ने जमकर मचाया उत्पात, मौके पर पहुंचा वन अमला

Advertisment

Lashkar-e-Taiba: इजराइल ने मुंबई हमलों की 15वीं बरसी से आतंकी संगठन किया घोषित, बड़ी खबर

PM Modi meets Indian Cricket Team: पीएम मोदी ने शमी को लगाया गले, रोहित और कोहली का हाथ पकड़कर बढ़ाया हौसला

CG Election 2023: जागरुकता की कमी या नेताओं से नाराजगी, 48 लाख वोटर्स ने नहीं किया मतदान

Skin Care for Spots, Skin Care, Spots, दाग-धब्बों, चेहरे की खूबसूरती, 5 नेचुरल उपायों, कील-मुहांसों, डिटॉक्स वॉटर, नारियल तेल, ग्रीन टी, नींबू, शहद

नारियल तेल skin care शहद ग्रीन टी नींबू 5 नेचुरल उपायों Skin Care for Spots Spots कील-मुहांसों चेहरे की खूबसूरती डिटॉक्स वॉटर दाग-धब्बों
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें