Advertisment

Skin Care for Men’s: महिलाओं ही नहीं बल्कि पुरुषों के लिए भी जरूरी है स्किन केयर, इन 5 टिप्स को करें फॉलो

Skin Care for Men’s: जब भी हम स्किन केयर की बात करते हैं, हमारे दिमाग में सबसे पहले महिलाएं आती हैं। ऐसा माना जाता है कि स्किन केयर सिर्फ

author-image
Bansal news
Skin Care for Men’s: महिलाओं ही नहीं बल्कि पुरुषों के लिए भी जरूरी है स्किन केयर, इन 5 टिप्स को करें फॉलो

Skin Care for Men’s: जब भी हम स्किन केयर की बात करते हैं, हमारे दिमाग में सबसे पहले महिलाएं आती हैं। ऐसा माना जाता है कि स्किन केयर सिर्फ महिलाओं के लिए ही होता है, लेकिन ऐसा नहीं है। पुरुषों के लिए भी उनकी स्किन का ध्यान रखना उतना ही जरूरी है।

Advertisment

प्रदूषण, मौसम, डाइट और उम्र का प्रभाव पुरुषों की त्वचा पर भी उतना ही पड़ता है, जितना महिलाओं की। हम समझ सकते हैं कि ज्यादा तामझाम वाला स्किन केयर फॉलो करना पुरुषों के लिए थोड़ा मुश्किल है। इसलिए हम उनके लिए बिल्कुल आसान स्किन केयर रूटीन लेकर आए हैं।

आइए जानते हैं कि कैसे पुरुष अपनी स्किन का ख्याल रख सकते हैं।

क्लेंजर (Cleanser)

चेहरे पर साबुन का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन के नेचुरल ऑयल छिन सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप एक जेंटल फेश वॉश का इस्तेमाल करें। इसके अलावा दिन में दो बार अपने चेहरे को धोएं, एक बार सुबह और एक बार शाम। ऐसा करने से आपकी त्वचा पर इकट्ठा हुई गंदगी साफ होगी और एक्ने होने का खतरा भी कम होगा।

मॉइस्चराइजर (Moisturizer)

सभी की स्किन को मॉइस्चर की जरूरत होती है। इसलिए पुरुषों को भी दिन में कम से कम दो बार अपने चेहरे को धोने के बाद मॉइस्चराइज करना चाहिए। प्रदूषण और सर्दी आपकी त्वचा को रूखा बनाती है। इसलिए रोज मॉइसचराइजर का इस्तेमाल करें।

Advertisment

सनस्क्रीन (Sunscreen)

सूरज की यूवी किरणें आपका लिंग पूछ कर नुकसान नहीं पहुंचाती हैं, इसलिए सन स्क्रीन सभी के लिए बहुत जरूरी है। बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन लगाना न भूलें, जिसका एसपीएफ 30 या उससे अधिक हो। एसपीएफ सन प्रोटेक्शन फैक्टर होता है, जो जितना अधिक होता है, सनस्क्रीन उतना ज्यादा असरदार होता है।

लिप बाम (Lip Balm)

होठ हमारे चेहरे का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसकी त्वचा बहुत नाजुक होती है। आपके होठ सर्दी की वजह से फटे न इसलिए इन्हें भी मॉइस्चराइज करना बहुत जरूरी है। अपने होठों को ड्राई होने से बचाने के लिए लिप बाम का इस्तेमाल करें।

स्पॉट ट्रीटमेंट (Spot Treatment)

स्पॉट ट्रीटमेंट आपके चेहरे पर एक्ने या किसी अन्य कारण से होने वाले दाग-धब्बों को ठीक करने के लिए किया जाता है। इसकी जरूरत सिर्फ महिलाओं को ही नहीं, बल्कि पुरुषों को भी होती है। एक्ने ठीक करने में भी यह काफी असरदार होता है। इसका इस्तेमाल एक्ने या डार्क स्पॉट पर करने से पुरुष भी फ्लॉलेस त्वचा पा सकते हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें 

Miss Universe 2023: निकारागुआ की Sheynnis Palacios बनीं ‘मिस यूनिवर्स 2023’, भारत की श्वेता शारदा टॉप 20 में शामिल 

Aadhaar Card Address Update: आधार कार्ड में पता बदलना है तो जरा संभाल कर, सबसे ज्यादा है फ्रॉड का खतरा, ऐसे रहें सेफ

Bhopal Spa Center :राजधानी के स्पा सेंटर पर पुलिस ने मारी रेड, युवक-युवतियां हुए गिरफ्तार

Advertisment

Chhattisgarh Weather Update: प्रदेश में बढ़ी नमी, 22 नवंबर के बाद पड़ेगी ठंड, पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव

Rajasthan Police Accident: सुबह-सुबह हुआ भीषण सड़क हादसा, 5 पुलिसकर्मियों की गई जान

Skin Care for Men’s, Skin Care, क्लेंजर, Cleanser, मॉइस्चराइजर (Moisturizer), सनस्क्रीन, Sunscreen, लिप बाम ,Lip Balm, स्पॉट ट्रीटमेंट (Spot Treatment)

skin care Cleanser Lip Balm Skin Care for Men’s Sunscreen क्लेंजर मॉइस्चराइजर (Moisturizer) लिप बाम सनस्क्रीन स्पॉट ट्रीटमेंट (Spot Treatment)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें