रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज कहा कि राज्य के युवाओं को किसी न किसी कौशल में प्रशिक्षित करने पर राज्य सरकार का विशेष जोर है और इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए राजधानी रांची में सरकार लगभग तीन सौ करोड़ रुपये की लागत से कौशल विकास कॉलेज की स्थापना करेगी।
नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए कही बात
सोरेन ने आज प्रेझा फाउंडेशन द्वारा संचालित आईटीआई कौशल विकास कॉलेज/ नर्सिंग एवं कल्याण गुरुकुल के लगभग 500 विद्यार्थियों को विभिन्न संस्थाओं/ संस्थानों के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए यह बात कही।
मुख्यमंत्री ने कहा–आज तकनीक का जमाना है
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आज तकनीक का जमाना है। कल- कारखानों से लेकर आम जनजीवन में मशीनें जगह लेती जा रही हैं। ऐसे में आपका हुनरमंद होना हर हाल में जरूरी है।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड की गिनती देश के पिछड़े राज्यों में होती है, ऐसे में उनकी सरकार युवाओं को हुनरमंद बनाने के अलावा आर्थिक गतिविधियां बढ़ाने के लिए कृतसंकल्प है।
युवाओं को रोजगार बढ़ायी जा सके
उन्होंने यह भी कहा कि यहां की 80 प्रतिशत आबादी गांवों में रहती है, उन्हें जीविका के लिए कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है , इसी बात को रख ध्यान में रखकर सरकार राज्य में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है जिससे ग्रामीण युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार से जोड़कर उनकी आय बढ़ायी जा सके।
सरकार ने बनाई योजनाएं
उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती विशेषकर आदिवासी, दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़ा, किसान, मजदूर, महिलाएं, युवा और बुजुर्गों के लिए सरकार ने जो योजनाएं बनाई है, उसके बेहतर और सुखद परिणाम सामने आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें :
Uniform Civil Code: देश में राजनीतिक बहस जारी, जानें क्या है समान नागरिक संहिता
Australia vs England: ऑस्ट्रेलिया को मिला सम्मान, स्टीव स्मिथ 85 रन बनाकर नाबाद
Eid al-Adha 2023: प्रधानमंत्री ने देशवासियों को ईद-उल-अजहा की दी बधाई , पढ़ें विस्तार से