Advertisment

सियाराम बाबा के निधन की खबर अफवाह: स्वास्थ्य स्थिर, मेडिकल टीम कर रही मॉनिटरिंग, दूर-दूर से आश्रम मिलने पहुंचे भक्त

Siyaram Baba: निमाड़ के प्रसिद्ध संत सियाराम बाबा के निधन की खबर अफवाह है। सियाराम बाबा का स्वास्थ्य स्थिर है। उनके आश्रम में वे आराम कर रहे हैं। आश्रम में दूर-दूर से भक्त आकर सियाराम बाबा का हालचाल जान रहे हैं।

author-image
Rahul Garhwal
Siyaram Baba health condition stable death Rumor update

Siyaram Baba: निमाड़ के प्रसिद्ध संत सियाराम बाबा के निधन की खबर अफवाह है। सियाराम बाबा का स्वास्थ्य स्थिर है। उनके आश्रम में वे आराम कर रहे हैं। मेडिकल टीम निगरानी कर रही है। आश्रम में दूर-दूर से भक्त आकर सियाराम बाबा का हालचाल जान रहे हैं। बाबा के निधन की अफवाह सुनकर भक्त परेशान हो गए थे। जिला प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है।

Advertisment

जिला प्रशासन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बताया कि संत सियाराम बाबा का स्वास्थ्य ठीक है। वे नर्मदा तट के भट्टयान के आश्रम में डॉक्टरों की निगरानी में हैं।

सेवादारों ने बताई स्थिति

आश्रम के सेवादार के मुताबिक 94 साल के सियाराम बाबा अस्वस्थ होने की वजह से खाना-पीना कम कर रहे हैं। फिलहाल उनका स्वास्थ्य स्थिर है। कसरावद के सरकारी अस्पताल की टीम उनका ध्यान रख रही है।

कलेक्टर ले रहे स्वास्थ्य अपडेट

सीएम डॉक्टर मोहन यादव के निर्देश पर जिला कलेक्टर कर्मवीर शर्मा रोज वीडियो कॉल के जरिए डॉक्टरों और सेवादारों से संत से स्वास्थ्य संबंधी अपडेट ले रहे हैं। इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव और खंडवा के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल भी सियाराम बाबा के दर्शन करने पहुंचे थे।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: आयुष्मान भारत 70+ अपडेट: निरामय योजना से जुड़े‌ निजी अस्पतालों, नर्सिंग होम में कार्ड अनिवार्य रूप से बनाने के निर्देश

11 साल तक एक पैर पर खड़े रहकर की तपस्या

इंदौर के महारौप पुष्यमित्र भार्गव ने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि निमाड़ के प्रसिद्ध संत हनुमान भक्त सियाराम बाबा ने 11 साल एक पांव पर खड़े रहकर तपस्या की है। उनका स्वास्थ्य खराब जरूर है, लेकिन अफवाहों पर ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि वह अति शीघ्र पूर्ण स्वस्थ हो जाएं।

ये खबर भी पढ़ें: खंडवा, छिंदवाड़ा समेत MP के सात जिलों में शुरू होगी हवाई सेवा: राज्य सरकार ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को भेजा प्रस्ताव

Advertisment
Siyaram Baba Siyaram Baba health condition Siyaram Baba health Siyaram Baba death Rumor Siyaram Baba health update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें