/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/National-Bansal-News.jpeg)
नोएडा,17जनवरी (भाषा)नोएडा थाना फेस-2 के भंगेल से दो दिन पूर्व अगवा की गई छह वर्षीय बच्ची को पुलिस ने रविवार को बरामद कर लिया।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि 15 जनवरी को एक महिला ने थाना फेस-2 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि उसकी छह वर्षीय बेटी लापता हो गई है।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना के आधार पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि रविवार को एक सूचना के आधार पर पुलिस ने नीलू कुशवाहा नामक महिला को गिरफ्तार किया है। वह मध्य प्रदेश के छतरपुर की रहने वाली है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसके कब्जे से बच्ची को बरामद कर लिया है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि उसने बच्ची को भीख मंगवाने के लिए अगवा किया था। पुलिस उससे यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसने अब तक कितनी बच्चियों को अगवा किया है।
भाषा सं शोभना
शोभना
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें