Advertisment

पलामू में हिरण के मांस के साथ छह व्यक्ति हिरासत में

author-image
Bhasha
देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

मेदिनीनगर, 16 जनवरी (भाषा) पलामू जिले के हुसैनाबाद थानान्तर्गत कादलकुर्मी गांव के छह लोगों को जंगली हिरण के मांस के साथ हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Advertisment

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हुसैनाबाद के कादलकुर्मी गांव में आज सुबह भटक कर एक हिरण आ गया था जिसे कुछ लोगों ने पकड़ कर मार डाला ।

पुलिस सूत्रों के अनुसार हिरण के मांस बिकने की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने कारवाई करते हुए छह व्यक्तियों को तत्काल हिरासत में लेकर आगे की कारवाई के लिए वनविभाग के कर्मचारियों को सौंप दिया।

उन्होंने बताया कि वन विभाग ने हिरासत में लिये गए लोगों से पूछताछ के आधार पर चार किलोग्राम मांस और हिरण के सिर समेत शरीर के कुछ हिस्से को बरामद कर लिया है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

Advertisment

भाषा, सं. इन्दु प्रशांत

प्रशांत

Advertisment
चैनल से जुड़ें