हांगझोउ। ASIAN Games 2023: दीपक पूनिया की 86 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में ईरान के अपने आदर्श खिलाड़ी हसन यजदानी के सामने एक नहीं चली जिससे भारतीय पहलवानों ने एशियाई खेलों की कुश्ती प्रतियोगिताओं में शनिवार को यहां छह पदकों के साथ अपने अभियान का अंत किया।
यह दूसरा अवसर था जबकि दीपक का सामना अपने बचपन के आदर्श खिलाड़ी तथा दो बार के ओलंपिक पदक विजेता और आठ बार के विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेता यजदानी से था।
दीपक पूनिया को करना पड़ा रजत पदक से संतोष
दीपक ने एशियाई खेलों में अपने पदार्पण पर ही फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन ईरान के पहलवान के सामने वह कुछ खास नहीं कर पाए और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
‘केतली पहलवान’ के नाम से भी मशहूर 24 वर्षीय दीपक ईरान के पहलवान के खिलाफ एक भी अंक नहीं बना पाए। यजदानी ने पहले पीरियड में ही आठ अंक बना दिए थे और उन्होंने दूसरे पीरियड के शुरू में ही भारतीय खिलाड़ी पर तकनीकी दक्षता के आधार पर जीत दर्ज की।
कुश्ती में भारत को कुल छह पदक
इस बीच यश तुनीर (74 किग्रा), विक्की (97 किग्रा) और सुमित मलिक (125 किग्रा) पदक दौर तक पहुंचे बिना खेलों से बाहर हो गए।
दीपक के अलावा भारत की तरफ से सुनील कुमार (87 किग्रा), अंतिम पंघाल (53 किग्रा), सोनम मलिक (62 किग्रा), अमन सहरावत (57 किग्रा) और किरण बिश्नोई (76 किग्रा) ने पदक जीते।
भारत ने 2018 में जीते थे तीन पदक
भारत ने इस तरह से कुश्ती में कुल छह पदक जीते लेकिन इनमें एक भी स्वर्ण पदक शामिल नहीं है। भारत को बजरंग पूनिया से सबसे बड़ी निराशा मिली,जो पदक नहीं जीत पाए।
भारत ने 2018 में तीन पदक जीते थे जिनमें बजरंग और विनेश फोगाट के स्वर्ण पदक शामिल हैं।
ये खिलाड़ी भी हारे
पुरुषों के 86 किग्रा भार वर्ग में दीपक ने क्वालीफिकेशन दौर में बहरीन के मागोमेड शारिपोव को 3 – 2 से हराया।
इसके बाद इंडोनेशिया के रेंडा रियांडेस्टा को तकनीकी श्रेष्ठता से हराया और जापान के शिराइ शोता को क्वार्टर फाइनल में 7 – 3 से मात दी। सेमीफाइनल में उन्होंने उजबेकिस्तान के जवरेल शापियेव को 4 – 3 से हराया।
जीतते-जीतते रह गए ये खिलाड़ी
यश को ताजिकिस्तान के मागोमेत इवलोएव ने तकनीकी श्रेष्ठता पर हराया। उसने कंबोडिया के चेयांग चोयुन को प्री क्वार्टर फाइनल में मात दी थी।
विकी को कजाखस्तान के अलीशेर येरगली ने हराया जबकि सुमित मलिक को किर्गीस्तान के एलाल लाजारेव ने हराया।
ये भी पढ़ें:
>> Business Ideas: त्योहार के सीजन में शुरू कर सकते हैं ये 3 बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई
>> Luck Shots Series: Watcho Exclusives ने अविस्मरणीय रोलर कोस्टर की सीरीज का किया अनावरण, जानिए खबर
>> Healthy Relationship Tips: हेल्दी रिलेशनशिप के लिए सुनें अपने पार्टनर की भी बात, अपनाएं ये खास टिप्स
>> Chhath Puja 2023: इन दिन से शुरू होगा छठ महापर्व, जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व
asian games 2023, asian games 2023 wrestling medal, wrestling medal india, wrestling final match, एशियाई खेल 2023, एशियाई खेल, कुश्ती में भारत छह पदक, दीपक पूनिया की हार, हसन यजदानी, ईरान कुश्ती गोल्ड मेडल