/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-Recovered-28-2.jpg)
बीड। Beed Road Accident महाराष्ट्र के बीड जिले में रविवार सुबह कार और टैंपो की भिड़ंत में छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे मांजरसुंभा-पाटोदा राजमार्ग पर हुई।
जाने कैसे हुआ हादसा
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार केज तहसील के जीवाचिवड़ी गांव का रहने वाला एक परिवार विवाह समारोह में शामिल होने के लिए कार से पुणे जा रहा था, इसी दौरान उनकी कार और एक टैंपो के बीच टक्कर हो गई। अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना में परिवार के पांच सदस्यों और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। दोनों वाहनों को अलग करने के लिए पुलिस को क्रेन का इस्तेमाल करना पड़ा। मृतकों की पहचान की जा रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें