/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/yxjA0GVs-nkjoj-14.webp)
Sitare Zameen Par YouTube Release: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी फिल्मों और उनके प्रमोशन के लिए हमेशा कुछ न कुछ हटकर करते रहते हैं। इस बार भी उन्होंने ऐसा ही कुछ किया है। दरअसल, उन्होंने अपनी नई फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर ऐसा कदम उठाया है, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। आमिर ने 100 करोड़ रुपए के ऑफर को ठुकराकर इस फिल्म को यूट्यूब मूवीज-ऑन-डिमांड पर सिर्फ 100 रुपए में रिलीज करने का फैसला किया है।
जुनैद का आइडिया
[caption id="attachment_869145" align="alignnone" width="1249"]
आमिर खान और जुनैद खान[/caption]
आमिर खान ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल ‘Aamir Khan Talkies’ पर एक मजेदार वीडियो अपलोड किया है। वीडियो में वो अपने बेटे जुनैद खान पर नाराज होते दिखाई देते हैं। वजह? जुनैद ने सुपरस्टार पिता की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को थिएटर के बजाय यूट्यूब पर 100 रुपये में रिलीज कर दिया।
वीडियो में आमिर खान अपने घर के नौकर पर गुस्सा करते दिखते हैं, क्योंकि वो मोबाइल पर उनकी फिल्म देख रहा होता है। नौकर बताता है कि वो फिल्म पैसे देकर यूट्यूब पर देख रहा है, चोरी नहीं कर रहा। इसी दौरान वीडियो में ‘अंदाज अपना अपना’ के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी का भी कैमियो नजर आता है, जो इस अनोखे प्रमोशन को और मजेदार बना देता है।
यूट्यूब पर ही होगी फिल्म की रिलीज
[caption id="attachment_869147" align="alignnone" width="1247"]
‘सितारे जमीन पर’ 1 अगस्त 2025 से पूरी दुनिया में यूट्यूब पर मूवी रेंटल फॉर्मेट में उपलब्ध होगी।[/caption]
आमिर खान ने आधिकारिक ऐलान किया है कि ‘सितारे जमीन पर’ 1 अगस्त 2025 से पूरी दुनिया में यूट्यूब पर मूवी रेंटल फॉर्मेट में उपलब्ध होगी। भारत में ये फिल्म 100 रुपये में देखी जा सकेगी। अमेरिका, यूके, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, कनाडा और कुल 38 देशों में यह फिल्म लोकल प्राइसिंग पर उपलब्ध होगी। खास बात ये है कि यह फिल्म सिर्फ यूट्यूब पर रिलीज होगी, किसी और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नहीं। इसके साथ ही आमिर खान प्रोडक्शंस ने बताया कि भविष्य में उनकी अन्य फिल्मों को भी इसी मॉडल पर रिलीज करने की योजना है।
दुनियाभर की कमाई और सबटाइटल्स
‘सितारे जमीन पर’ ने थिएटर में अब तक 250 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है। अब इसे डिजिटल रिलीज के जरिए दुनियाभर के दर्शकों तक पहुंचाने की तैयारी है। फिल्म कई भारतीय और विदेशी भाषाओं में सबटाइटल्स और डबिंग के साथ उपलब्ध होगी। इसका मकसद भारत और विदेश के उन दर्शकों तक पहुंचना है, जो थिएटर तक नहीं जा सकते।
आमिर खान का बयान
[caption id="attachment_869150" align="alignnone" width="1252"]
मेरा सपना है कि सिनेमा हर किसी तक पहुंचे और वो भी सही और सस्ते दामों पर[/caption]
लॉन्च के दौरान आमिर खान ने कहा “पिछले 15 सालों से मैं ये सोच रहा था कि उन लोगों तक फिल्में कैसे पहुंचाई जाएं, जो थिएटर नहीं जा सकते। अब सही समय आ गया है। इंटरनेट और डिजिटल पेमेंट्स की वजह से हम सीधे दर्शकों तक पहुंच सकते हैं। यूट्यूब हर डिवाइस पर मौजूद है, जिससे भारत ही नहीं, दुनिया के लाखों लोग हमारी फिल्में देख पाएंगे।
उन्होंने आगे कहा “मेरा सपना है कि सिनेमा हर किसी तक पहुंचे और वो भी सही और सस्ते दामों पर। अगर ये मॉडल सफल हुआ तो नए क्रिएटिव लोग और कहानियां सामने आएंगी। ये दर्शकों और इंडस्ट्री, दोनों के लिए फायदेमंद होगा।
यूट्यूब का बड़ा कदम
[caption id="attachment_869157" align="alignnone" width="1217"]
सितारे जमीन पर’ का सिर्फ यूट्यूब पर रिलीज[/caption]
इस मौके पर यूट्यूब इंडिया के कंट्री मैनेजिंग डायरेक्टर गुंजन सोनी ने कहा “‘सितारे जमीन पर’ का सिर्फ यूट्यूब पर रिलीज होना भारतीय फिल्मों को वैश्विक स्तर पर ले जाने का एक बड़ा कदम है। यूट्यूब पहले से ही प्रीमियम कंटेंट और मूवीज-ऑन-डिमांड का मजबूत प्लेटफॉर्म है। हम फिल्ममेकर्स को दुनिया के सबसे बड़े डिजिटल स्टेज पर अपनी फिल्म दिखाने का मौका दे रहे हैं।”
यूट्यूब के आंकड़े बताते हैं कि भारत में 18 साल से ऊपर के 5 में से 4 लोग यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं। हर दिन दुनिया भर में 7.5 अरब से ज्यादा बार मनोरंजन से जुड़ी वीडियो देखी जाती हैं। भारत में Connected TV (CTV) सबसे तेजी से बढ़ता हुआ स्क्रीन बन गया है।
आमिर खान की आने वाली फिल्में
आमिर खान इस समय प्रोडक्शन में भी काफी एक्टिव हैं। उनकी आने वाली फिल्मों की बात करें तो वो कुछ इस प्रकार की हैं ?
लाहौर 1947 – सनी देओल और प्रीति जिंटा स्टारर।
एक दिन – जुनैद खान और साई पल्लवी स्टारर।
कुली – रजनीकांत की इस फिल्म में आमिर कैमियो करेंगे।
क्यों खास है ये रिलीज मॉडल?
- थिएटर न जा पाने वाले दर्शक घर बैठे नई फिल्में देख सकेंगे।
- सस्ती और आसान डिजिटल पहुंच।
- फिल्ममेकर्स को नए दर्शक और ग्लोबल मार्केट मिलेगा।
- piracy कम होगी क्योंकि फिल्म किफायती दरों पर उपलब्ध होगी।
इस तरह, आमिर खान और जुनैद खान का यह नया प्रयोग न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि पूरी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक गेम चेंजर साबित हो सकता है। अगर ये मॉडल सफल हुआ, तो आने वाले समय में बड़ी फिल्मों का प्रीमियर यूट्यूब पर देखने को मिल सकता है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें