Advertisment

'Sitaramam' Hindi Version: ओटीटी फैंस के लिए खुशखबरी ! 18 नवंबर को आ रही है हिन्दी में फिल्म

author-image
Bansal News
'Sitaramam' Hindi Version: ओटीटी फैंस के लिए खुशखबरी ! 18 नवंबर को आ रही है हिन्दी में फिल्म

मुंबई । 'Sitaramam' Hindi Version तेलुगु ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सीतारामम’ का हिंदी संस्करण 18 नवंबर से डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध होगा। इस ओटीटी मंच ने बुधवार को यह जानकारी दी। अभिनेता दुलकर सलमान, रश्मिका मंदाना और मृणाल ठाकुर अभिनीत ‘सीतारामम’ पांच अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तथा सितंबर में मलयालम, तमिल और तेलुगु भाषा में अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई थी।

Advertisment

सलमान ने कहा कि वह ‘सीतारामम’ जैसी फिल्म का हिस्सा बनकर बेहद भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं। अभिनेता ने एक बयान में कहा, ‘‘यह फिल्म देखने में शानदार है, यही वजह है कि इसने दर्शकों के दिल में जगह बनायी है। मुझे यकीन है कि डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर हिंदी में होने के कारण इसे अधिक लोग देख सकेंगे।’’ ‘सीतारामम’ के जरिए तेलुगु सिनेमा में कदम रखने वालीं अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने कहा कि वह ऑवर दि टॉप (ओटीटी) मंच पर दर्शकों को अपनी फिल्म दिखाने के लिए रोमांचित हैं।

[video width="480" height="270" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/Rf-0OvjBzhynUGqb.mp4"][/video]

मृणाल ने कहा, ‘‘मैं उत्साहित हूं कि अब दर्शक डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर फिल्म को हिंदी में देखेंगे तथा सीता और राम की कहानी में रूचि लेंगे।’’ ‘सीतारामम’ राजकुमारी नूरजहां उर्फ सीता महालक्ष्मी (मृणाल ठाकुर) और लेफ्टिनेंट राम (दुलकर सलमान) के बीच पत्रों के माध्यम से एक प्रेम कहानी बयां करती है। जयंतीलाल गड़ा (पेन स्टूडियो) द्वारा प्रस्तुत फिल्म का स्वप्ना सिनेमाज़ और वैजंती मूवीज़ ने निर्माण किया है।

Advertisment
new hindi song best hindi song latest hindi song sita ramam full movie hindi dubbed sita ramam full movie in hindi sita ramam hindi sita ramam hindi box office collection sita ramam hindi dubbed sita ramam hindi dubbed movie sita ramam hindi movie sita ramam hindi review sita ramam hindi version sita ramam movie in hindi sita ramam review in hindi sita ramam trailer hindi sita raman tamil movie hindi dubbed sony music india
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें