Advertisment

Sitara Devi Biopic: 'नृत्य सम्रागिनी' के जीवन पर बनेगी फिल्म, 101वें जयंती पर हुई घोषणा..

Sitara Devi Biopic: 'नृत्य सम्रागिनी' के जीवन पर बनेगी फिल्म, 101वें जयंती पर हुई घोषणा.. Sitara Devi Biopic: The film will be made on the life of 'Nritya Samragini', announced on the 101st birth anniversary ..

author-image
Bansal News
Sitara Devi Biopic: 'नृत्य सम्रागिनी' के जीवन पर बनेगी फिल्म, 101वें जयंती पर हुई घोषणा..

मुंबई। विख्यात कथक नृत्यांगना सितारा देवी की 101वीं जयंती पर उनके बेटे ने बताया कि कलाकार के जीवन पर आधारित एक फिल्म (बायोपिक) बन रही है। इस फिल्म का निर्माण राज आनंद मूवीज के राज सी आनंद करेंगे। सितारा देवी के पुत्र और संगीतकार रंजीत बरोट अपनी मां के जीवन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कर इस फिल्म के बनने में अहम योगदान देंगे। बरोट ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि उनकी मां के जीवन पर फिल्म बन रही है।

Advertisment

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘ जब राज आनंद उन पर फिल्म बनाने के विचार के साथ मेरे पास आए तो मुझे महसूस हुआ कि मेरी मां के प्रति उनका उत्साह और लगाव वास्तविक है। हम उनके जीवन की अनकही कहानी को पर्दे पर लाने का इरादा रखते हैं।’’ बरोट एक ऐसी महिला के जीवन को पर्दे पर उतारने में मदद कर रहे हैं जिन्होंने ‘अपनी शर्तों पर जीवन जी कर नारीवाद और स्त्रीत्व को परिभाषित किया।’

सितारा देवी को ‘नृत्य साम्राज्ञी’ कहा जाता है और शास्त्रीय शैली के इस नृत्य को बॉलीवुड में लाने में उनकी महती भूमिका रही है। कला क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उन्हें संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, पद्मश्री और कालीदास सम्मान समेत अन्य सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है। उनका जन्म 1920 को तत्कालीन कलकत्ता में हुआ था। छह दशकों तक शास्त्रीय नृत्य विधा में योगदान के लिए उन्हें ‘लीजेंड्स ऑफ इंडिया लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार’ से 2011 में सम्मानित किया गया। लंबी बीमारी के बाद 25 नवंबर, 2014 को मुंबई के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया था।

Advertisment
entertainment bollywood dance Actress Sitara Devi Classical Dance Classical Dancer Sitara Devi classical kathak dancer Dancer Sitara Devi funeral of classical kathak dancer sitara devi indian classical dance indian classical music k asif sitara devi kathak dance remembering the dance diva sitara devi sitara Sitara Devi sitara devi (film actor) sitara devi biography Sitara Devi Biopic sitara devi dance sitara devi dancer sitara devi dancin sitara devi dancing sitara devi husband sitara devi kathak sitara devi kathak dance sitara devi kathak dancer sitara devi performance अभिनेत्री सितारा देवी डांसर सितारा देवी सितारा देवी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें