मुंबई। विख्यात कथक नृत्यांगना सितारा देवी की 101वीं जयंती पर उनके बेटे ने बताया कि कलाकार के जीवन पर आधारित एक फिल्म (बायोपिक) बन रही है। इस फिल्म का निर्माण राज आनंद मूवीज के राज सी आनंद करेंगे। सितारा देवी के पुत्र और संगीतकार रंजीत बरोट अपनी मां के जीवन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कर इस फिल्म के बनने में अहम योगदान देंगे। बरोट ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि उनकी मां के जीवन पर फिल्म बन रही है।
उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘ जब राज आनंद उन पर फिल्म बनाने के विचार के साथ मेरे पास आए तो मुझे महसूस हुआ कि मेरी मां के प्रति उनका उत्साह और लगाव वास्तविक है। हम उनके जीवन की अनकही कहानी को पर्दे पर लाने का इरादा रखते हैं।’’ बरोट एक ऐसी महिला के जीवन को पर्दे पर उतारने में मदद कर रहे हैं जिन्होंने ‘अपनी शर्तों पर जीवन जी कर नारीवाद और स्त्रीत्व को परिभाषित किया।’
BIOPIC ON SITARA DEVI ANNOUNCED ON HER BIRTH ANNIVERSARY… A biopic on legendary #SitaraDevi has been announced on her 101st birth anniversary by producer Raj C Anand [Raj Anand Movies]… The eminent dancer-singer-actress was recipient of several awards, including #PadmaShree. pic.twitter.com/FIl2uxdShf
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 8, 2021
सितारा देवी को ‘नृत्य साम्राज्ञी’ कहा जाता है और शास्त्रीय शैली के इस नृत्य को बॉलीवुड में लाने में उनकी महती भूमिका रही है। कला क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उन्हें संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, पद्मश्री और कालीदास सम्मान समेत अन्य सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है। उनका जन्म 1920 को तत्कालीन कलकत्ता में हुआ था। छह दशकों तक शास्त्रीय नृत्य विधा में योगदान के लिए उन्हें ‘लीजेंड्स ऑफ इंडिया लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार’ से 2011 में सम्मानित किया गया। लंबी बीमारी के बाद 25 नवंबर, 2014 को मुंबई के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया था।