Advertisment

Sitapur Naagin Wife: मेरी पत्नी इच्छाधारी नागिन! 'रात में फुफकारती है, डराती है', गांव में फैली सनसनी

author-image
anurag dubey
Sitapur Naagin Wife: मेरी पत्नी इच्छाधारी नागिन! 'रात में फुफकारती है, डराती है', गांव में फैली सनसनी

हाइलाइट्स 

  • पति का दावा – रात में नागिन बन जाती है पत्नी
  • अधिकारियों की चौंकाने वाली प्रतिक्रिया
  • पुलिस ने शुरू की जांच
Advertisment

Sitapur Naagin Wife:उत्तर प्रदेश के सीतापुर में बड़ा ही अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ़ शिकायत लेकर जिला मजिस्ट्रेट के पास पहुंचा है। उसने मजिस्ट्रेट से कहा है कि  मेरी पत्नी रात में ‘नागिन’ बन जाती है और फुफकारते हुए डराती है। जिसके बाद DM ने पुलिस को जांच के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक, मामला सीतापुर के महमूदाबाद तहसील के लोधासा गांव का है यहां मेराज नाम के व्यक्ति ने दावा किया है कि उसकी पत्नी नसीमुन रात के समय ‘नागिन’ बन जाती है। वह फुफकारती है, डराती है और कई बार उसे डंसने के लिए भी दौड़ती है। मामला ‘समाधान दिवस’ कार्यक्रम में सामने आया है। 

यह भी पढ़ें: UPI Payment New Update : अब चेहरे और उंगलियों के निशान से होगी UPI पेमेंट, 8 अक्टूबर से शुरू होगी नई सुविधा

Advertisment

गांव सनसनी फैल गई

दरअसल, 4 अक्टूबर को आयोजित समाधान दिवस कार्यक्रम में मेराज ने ज़िला मजिस्ट्रेट अभिषेक आनंद के सामने अपनी बात रखने पहुंचा था। उसने कहा है उसकी पत्नी रात होते ही अजीब हरकतें करने लगती है। वह मानसिक रूप से अस्थिर है, और उसके डरावने व्यवहार से वह पूरी रात नहीं सो पाता। इस अजीबोगरीब मामले की खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई है। गांव के लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। कुछ लोग इसे अंधविश्वास मान रहे हैं तो कुछ इसे मानसिक समस्या बता रहे हैं।

जांच में पूरी पारदर्शिता रखी जाएगी 

मेराज की बात सुनकर अधिकारी और कर्मचारी हैरान रह गए। इस तरह की शिकायत शायद उन्होंने पहली बार सुनी थी। DM अभिषेक आनंद ने कहा कि जांच में पूरी पारदर्शिता बरती जाए और मानसिक स्वास्थ्य (Mental Health) के पहलुओं पर भी ध्यान दिया जाए। महमूदाबाद पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “हमें एक व्यक्ति की शिकायत मिली है जिसमें उसने कहा है कि उसकी पत्नी नागिन बन जाती है। जांच की जा रही है और सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह भी जांच की जाएगी कि महिला किसी मानसिक बीमारीसे तो ग्रसित नहीं है। स्थानीय स्तर पर भी गांव के लोगों से जानकारी ली जा रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके।

Bhopal Girl Murder: भोपाल में 9 साल की बच्ची की निर्मम हत्या, शव के टुकड़े बोरे में मिले, पानी से भरे गड्ढे में मिला पैर

Advertisment

Bhopal Girl Murder

Bhopal Girl Murder: भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 9 साल की मासूम बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्यारों ने शव के टुकड़े कर उसे बोरे में भरकर पानी से भरे गड्ढे में फेंक दिया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Uttar Pradesh administration complaint Sitapur Police investigation District Magistrate पुलिस जांच (Police Investigation) मानसिक स्वास्थ्य (Mental Health) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) Sitapur Naagin Wife: wife turns into snake nagin claim mental instability night fear local police सीतापुर (Sitapur) नागिन पत्नी (Naagin Wife) DM अभिषेक आनंद (DM Abhishek Anand) समाधान दिवस (Samadhan Diwas) महमूदाबाद (Mahmudabad) अंधविश्वास (Superstition)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें