/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Sitapur-Septic-Tank-Accident-poisonous-gas-killed-three-people-while-saving-child-hindi-news-zxc-.webp)
हाइलाइट्स
- सीतापुर में सेप्टिक टैंक हादसे में तीन की मौत
- मासूम बच्चा सुरक्षित, इलाज अस्पताल में जारी
- जहरीली गैस से गांव में मातम और दहशत
Sitapur Septic Tank Accident: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से रविवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सकरन थाना क्षेत्र के सुकेठा गांव (Sitapur Suketha Village) में बने एक सेप्टिक टैंक (Septic Tank) में गिरे 10 वर्षीय मासूम को बचाने के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि बच्चा सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और उसका इलाज अस्पताल में जारी है। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है।
हादसे की पूरी घटना
जानकारी के अनुसार, गांव निवासी अनिल गुप्ता (40 वर्ष) के घर पर बने सेप्टिक टैंक की सफाई का काम चल रहा था। टैंक में फंसी पन्नी निकालने के लिए उन्होंने अपने रिश्तेदार 10 वर्षीय विवेक गुप्ता को अंदर उतार दिया। जैसे ही विवेक टैंक में गया, जहरीली गैस की चपेट में आकर उसका दम घुटने लगा। यह देखकर अनिल गुप्ता तुरंत टैंक में उतरे और किसी तरह बच्चे को बाहर निकाल दिया, लेकिन उसी समय वे बेहोश होकर टैंक में गिर पड़े।
तीन लोगों की मौत
अनिल गुप्ता को बेहोश होता देख गांव के ही राजकुमार (45 वर्ष) और रंगीलाल (45 वर्ष) भी टैंक में उतर गए। जहरीली गैस की वजह से दोनों का भी दम घुट गया और वे टैंक में ही डूब गए। बाहर खड़े ग्रामीणों ने जब कोई हलचल नहीं देखी तो शोर मचाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने तीनों को बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घायल दीपू का इलाज जारी
हादसे के दौरान दीपू (25 वर्ष) समेत अन्य ग्रामीण भी बचाने की कोशिश में घायल हो गए। घायल दीपू का इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं, मृतकों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस की कार्रवाई
प्रभारी निरीक्षक नवनीत मिश्रा ने बताया कि यह हादसा अनिल गुप्ता के घर सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान हुआ। जहरीली गैस की वजह से तीन लोगों की जान चली गई। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
गांव में मातम, लोगों में दहशत
इस सीतापुर सेप्टिक टैंक हादसे (Sitapur Septic Tank Accident) के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है। लोग सदमे में हैं कि एक बच्चे को बचाने के प्रयास में तीन जिंदगियां खत्म हो गईं। ग्रामीणों ने प्रशासन से ऐसे हादसों से बचने के लिए जागरूकता और सुरक्षा उपाय करने की मांग की है।
EC Press Conference: बिहार SIR पर CEC ज्ञानेश कुमार का बड़ा बयान, कहा– वोट चोरी शब्द का इस्तेमाल संविधान का अपमान
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Election-Commission-Press-Conference-bihar-sir-voter-list-issue-hinid-news-zxc-750x472.webp)
भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बिहार में चल रहे स्पेशल समरी रिवीजन (SIR) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान हर मतदाता और हर राजनीतिक दल को समान अधिकार देता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें