/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/yxjA0GVs-nkjoj-14.webp)
Sitaare Zameen Par You Tube:आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ यूट्यूब पर रिलीज होते ही चर्चा में आ गई है। फिल्म को पे-पर-व्यू पर उपलब्ध कराया गया है, लेकिन कुछ यूज़र्स खासकर एप्पल डिवाइस इस्तेमाल करने वाले दर्शक शिकायत कर रहे हैं कि 179 रुपए का भुगतान करने के बाद भी वे फिल्म नहीं देख पा रहे हैं। इस तकनीकी दिक्कत के लिए अब आमिर खान की टीम ने आधिकारिक माफी मांगी है।
https://twitter.com/AKPPL_Official/status/1951007688453923321
एप्पल डिवाइस पर 179 रुपए का ग्लिच
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूट्यूब पर रिलीज होने के बाद ही यह समस्या सामने आई। आमिर खान प्रोडक्शंस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर (X) हैंडल पर लिखा "हमें जानकारी मिली है कि हमारी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का रेंट एप्पल डिवाइस पर 179 रुपए दिख रहा है। यह एक तकनीकी गड़बड़ी है, जिसे ठीक करने की कोशिश की जा रही है। आपके धैर्य और समझ के लिए धन्यवाद।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1951180009374142736
टिकट प्राइस पर आमिर का बयान
फिल्म के यूट्यूब प्रीमियर के साथ ही आमिर खान ने सिनेमा की बढ़ती टिकट कीमतों को लेकर बहस छेड़ दी। उन्होंने कहा कि आज मल्टीप्लेक्स पांच सितारा होटलों की तरह हो गए हैं, जहां वही सुविधाएं और माहौल महंगे दामों में मिलता है। उन्होंने समझाया कि 2005-06 में मल्टीप्लेक्स आने के बाद भारी निवेश के चलते टिकट और फूड दोनों के दाम बढ़ गए, जिससे आम दर्शकों के लिए फिल्म देखना मुश्किल हो गया है।
फिल्म की स्टार कास्ट और टीम
आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी ‘सितारे जमीन पर’ में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख के साथ 10 नए कलाकार नजर आएंगे।
म्यूजिक: शंकर-एहसान-लॉय
गीत: अमिताभ भट्टाचार्य
स्क्रीनप्ले: दिव्य निधि शर्मा
निर्माता: आमिर खान और अपर्णा पुरोहित
सह-निर्माता: रवि भागचंदका
आमिर खान का कहना है कि यूट्यूब रिलीज का मकसद फिल्मों को अधिक किफायती और सुलभ बनाना है, ताकि हर वर्ग का दर्शक इन्हें देख सके।
ये भी पढ़ें; Gold-Silver Price Drop Today: रक्षाबंधन से पहले सस्ता हुआ सोना-चांदी, खरीद से पहले जान लें लेटेस्ट रेट
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें