Advertisment

Sita- The Incarnation: फिल्म में देवी सीता का किरदार निभाएंगी अभिनेत्री कंगना रनौत, फिल्म निर्माताओं ने की घोषणा

Sita- The Incarnation: फिल्म में देवी सीता का किरदार निभाएंगी अभिनेत्री कंगना रनौत, फिल्म निर्माताओं ने की घोषणा Sita- The Incarnation: Actress Kangana Ranaut will play the role of Goddess Sita in the film, the filmmakers announced

author-image
Bansal News
Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: सफल अभिनेत्रियों को समाज के बने-बनाए नियमों को तोड़ते देखना अच्छा- कंगना

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत रामायण महाकाव्य Sita- The Incarnation पर बनने वाली आगामी पीरियड ड्रामा फिल्म 'द इनकारनेशन-सीता' में देवी सीता की भूमिका निभाएंगी। फिल्म के निर्माताओं ने मंगलवार को इसकी घोषणा की।

Advertisment

फिल्म का निर्देशन अलौकिक देसाई करेंगे जबकि इसका निर्माण एसएस स्टूडियो के Sita- The Incarnation बैनर तले सलोनी शर्मा करेंगी। 'द इनकारनेशन-सीता' की पटकथा के वी विजयेन्द्र प्रसाद ने लिखी है, जिन्होंने कंगना की हाल में रिलीज हुई फिल्म 'थलाइवी' की पटकथा भी लिखी थी।

सलोनी शर्मा ने कहा कि कंगना रानौत यह किरदार निभाने के लिए सबसे उपयुक्त Sita- The Incarnation विकल्प हैं।फिल्म की निर्माता ने एक वक्तव्य में कहा, 'एक महिला के रूप में, मैं वीएफएक्स तकनीक का इस्तेमाल कर बनने वाली हमारी शानदार फिल्म 'द इनकारनेशन-सीता' से सुश्री कंगना रनौत के जुड़ने पर बेहद खुश हूं।

कंगना एक भारतीय महिला की भावनाओं Sita- The Incarnation का प्रतीक हैं। कंगना निडर हैं और साहस के साथ चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना करती हैं। यह समय है कि हम महिलाओं के प्रति प्रत्येक क्षेत्र में समानता का जश्न मनाने के लिए आगे आएं।' कंगना 'धाकड़' और 'तेजस' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। 'तेजस' में कंगना भारतीय वायु सेना की एक पायलट का किरदार निभाएंगी।

Advertisment
Bansal News bansal kangana ranaut bollywood news in hindi Entertainment News Today Actress Kangana Ranaut kangana ranaut as Sita Sita- The Incarnation Sita- The Incarnation MOVIE The Incarnation Sita trending News Today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें