Advertisment

Tirupati Laddu Controversy: तिरुपति बालाजी लड्डू विवाद की जांच करेगी SIT, डिप्टी CM पवन बोले- चुप नहीं बैठेगा हिंदू

Tirupati Laddu Controversy: तिरुपति बालाजी लड्डू विवाद की जांच SIT करेगी। डिप्टी CM पवन कल्याण ने कहा कि हिंदू चुप नहीं बैठेगा।

author-image
Rahul Garhwal
SIT will investigate Tirupati Balaji Laddoo controversy

Tirupati Laddu Controversy: आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी के प्रसाद में मिलावट के मामले की जांच के लिए SIT बनाई गई है। CM चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि SIT सरकार को एक रिपोर्ट सौंपेगी। इसके आधार पर कार्रवाई होगी, ताकि ऐसी चीजें दोबारा न हों। इस मामले में डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने कहा जब हिंदू मंदिरों को अपवित्र किया जाता है तो हमें चुप नहीं रहना चाहिए। अगर ऐसा मस्जिदों या चर्चों में होता तो देश में गुस्सा भड़क उठता।

Advertisment

डिप्टी सीएम पवन कल्याण करेंगे प्रायश्चित

https://twitter.com/PawanKalyan/status/1837525500106821717

आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने X पर लिखा पवित्र माने जाने वाले तिरुमाला लड्डू प्रसादम को जगन रेड्डी की सरकार की भ्रष्ट नीतियों के कारण अपवित्र कर दिया गया है। इस पाप को शुरू में न पहचान पाना हिंदू जाति पर एक कलंक है। जिस पल मुझे पता चला कि लड्डू प्रसादम में जानवरों की चर्बी हैं, मैं हैरान रह गया। खुद को दोषी महसूस कर रहा हूं। चूंकि मैं लोगों के कल्याण के लिए लड़ रहा हूं, इसलिए मुझे दुख है कि मैं इसे पहचान क्यों नहीं पाया।

पवन कल्याण ने रविवार से 11 दिनों की प्रायश्चित दीक्षा की शुरुआत की। इस दौरान वे उपवास करेंगे। पवन ने कहा कि मुझे अफसोस है कि मैं मिलावट के बारे में पहले क्यों नहीं पता लगा पाया। मुझे दुख हो रहा है। इसके लिए प्रायश्चित करूंगा।

जगन मोहन रेड्डी ने PM मोदी को लिखा लेटर

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर चंद्रबाबू नायडू से प्रसादम विवाद पर स्पष्टीकरण मांगने की अपील की है। रेड्डी ने पत्र में कहा है कि नायडू तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम की पवित्रता और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।

Advertisment

उन्होंने नायडू को एक झूठा और आदतन झूठ बोलने वाला बताया और कहा कि उन्होंने राजनीतिक लाभ के लिए करोड़ों लोगों की आस्था को चोट पहुंचाई है। उन्होंने अनुरोध किया कि जो झूठ फैलाया गया है, उसकी सच्चाई को उजागर किया जाए। इससे करोड़ों हिंदू भक्तों के मन में उठे संदेह दूर होंगे और TTD की पवित्रता पर विश्वास फिर से स्थापित होगा।

ये खबर भी पढ़ें:PM मोदी का नाम भूल गए प्रेसिडेंट बाइडेन, कैंसर अवेयरनेस प्रोग्राम में पूछा- अब किसे बुलाऊं

पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी के खिलाफ केस

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। उन पर आरोप है कि उन्होंने श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर की पवित्रता को नुकसान पहुंचाया और तिरुपति लड्डू प्रसादम में उपयोग होने वाले घी में मिलावट की। इस मामले में एक वकील ने हैदराबाद के सैदाबाद पुलिस स्टेशन में शिकायत की है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने उदय भानु चिब, जम्मू-कश्मीर चुनाव के बीच राहुल गांधी का बड़ा दांव

Tirupati Laddu Controversy Latest News Tirupati Laddu Controversy SIT Tirupati Laddu Ingredients Controversy Tirupati Laddu Beef Tallow Controversy Tirupati Laddu Fish Oil Controversy Chandrababu Naidu on Tirupati Laddu Controversy YSRCP Government Tirupati Laddu Controversy Tirumala Tirupati Devasthanams Laddu Scandal Tirupati Laddu Adulteration Row Tirupati Laddu Ghee Controversy Tirupati Laddu Scam SIT will investigate the case of adulteration in Tirupati laddus Deputy CM Pawan Kalyan तिरुपति लड्डू विवाद तिरुपति लड्डू मामले की जांच SIT करेगी डिप्टी सीएम पवन कल्याण
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें