Advertisment

अब SIT ढूंढेगी चोरी हुआ शिवलिंग: 13 दिन पहले चाचौड़ा के मृगवास गांव से हुआ था चोरी, आरोपी पर घोषित किया 10 हजार का इनाम

Chachauda Shivling Stealing Case: अब SIT ढूंढेगी चोरी हुआ शिवलिंग: 13 दिन पहले चाचौड़ा के मृगवास गांव से हुआ था चोरी, आरोपी पर घोषित 10 हजार

author-image
Manya Jain
Chachauda Shivling Stealing Case

Chachauda Shivling Stealing Case

Chachauda Shivling Stealing Case: गुना के चाचौड़ा के मृगवास गांव में हुई शिवलिंग चोरी के मामले में अब जांच की जिम्मेदारी विशेष जांच टीम (SIT) को सौंपी गई है, जिसका नेतृत्व एसडीओपी करेंगे।

Advertisment

इस घटना में शामिल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 10,000 रुपये के इनाम की घोषणा की गई है। यह चोरी की घटना 3 नवंबर को हुई थी।

14 नवंबर को कलेक्टर और एसपी ने मृगवास गांव का दौरा किया, ताकि स्थिति का जायजा लिया जा सके और आगे की जांच के दिशा-निर्देश दिए जा सकें।

मामले में हुआ SIT का गठन

मृगवास के शिवलिंग चोरी मामले में विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है। गुरुवार को कलेक्टर डॉ. सत्येन्द्र सिंह और पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा ने जिले के मृगवास का दौरा कर कानून-व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंने छत्री वाले बालाजी हनुमान मंदिर और शिव मंदिर का निरीक्षण भी किया। स्थानीय नागरिकों की मांगों के बीच, क्षेत्रीय विधायक प्रियंका मीना ने मंदिरों में हो रही घटनाओं के शीघ्र खुलासे का आश्वासन दिया।

इसी क्रम में, पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा ने 3 नवंबर को अज्ञात व्यक्ति द्वारा शिव मंदिर के शिवलिंग को खंडित करने की घटना के आरोपी की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए एक आठ सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है।

जिसकी अध्यक्षता एसडीओपी चांचौडा करेंगे। साथ ही, आरोपी की गिरफ्तारी पर 10,000 रुपये के इनाम की भी घोषणा की गई है।

ये भी पढ़ें: नीमच में बुलडोजर एक्शन: दरगाह के पास बने पक्के मकान जमींदोज, 90 करोड़ की जमीन अतिक्रमण से मुक्त

कलश और पीतल का घंटा गायब

उन्होंने शिव मंदिर में जाकर देखा कि शिवलिंग के ऊपर लगा तांबे का कलश और आरती में बजने वाला पीतल का विजय घंटा वहां नहीं था।

सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर पता चला कि एक अज्ञात चोर ने सोमवार दोपहर 2 से 3 बजे के बीच इनकी चोरी कर ली। इस घटना की शिकायत पर कैंट पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

महिलाओं ने दी जानकारी 

जानकारी के मुताबिक 4 नवंबर स्थित गोपालपुरा शिव मंदिर में चोरी की वारदात सामने आई है। बता दें गोपालपुरा में रहने वाले कुलदीप राही ने केंट पुलिस में शिकायत कि गोपालपुरा शिव मंदिर के सामने उनका राही एम्बुलेंस सर्विस के नाम से ऑफिस है।

जब वे अपने ऑफिस के बाहर खड़े थे। तभी गोपाल शिव मंदिर कि कुछ महिलाएं मंदिर से पूजा करकर लौटीं। उन महिलाओं ने बताया कि शिव मंदिर के ऊपर स्थापित ताम्बे का काश और पूजा कि सामग्री कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गए हैं।

ये भी पढ़ें: भिंड में फर्जीवाड़ा: जेसीबी से खेत में तालाब बनवाकर मनरेगा से निकाल ली मजदूरी, अब सरपंच-सचिव पर हुआ ये एक्शन

Chachauda Shivling Stealing Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें