Advertisment

Sister's Day: सिस्टर डे के दिन करें ये काम, जिससे बढ़ेगा भाई बहन का प्यार

author-image
Bansal news
Sister's Day: सिस्टर डे के दिन करें ये काम, जिससे बढ़ेगा भाई बहन का प्यार

Sisters Day: भाई-बहन का रिश्ता बेहद खूसबूरत और प्यार भरा होता है। भाई के पास मां के बाद बहन ही तो होती है, जिसके साथ एक अपने सुख दुख को बांटता है।

Advertisment

भाई छोटा हो या बड़ा बहन के लिए एक दोस्त, रक्षक और सभी स्थतियों में साथ देने वाली साथी होता है। भाई बहन के रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए भारत में धूमधाम से त्योहार मनाया जाता है।

इस साल 30 अगस्त को मनाया जाएगा रक्षाबंधन

रक्षाबंधन और भाई दूज त्योहार के मौके पर भाई बहन एक दूसरे के रिश्ते को सेलिब्रेट करते हैं। इस साल रक्षाबंधन 30 अगस्त को मनाया जाएगा।

हालांकि रक्षाबंधन से पहले Sisters Day मनाया जाता है। इस खुशी के मौके पर भी आप अपनी बहन को खास महसूस करा सकते हैं। बहन के प्रति आज अपना स्नेह और सम्मान खुल कर जाहिर कर सकते हैं।

Advertisment

उन्हें तोहफे देने के साथ ही आपके जीवन में उनकी उपस्थिति के लिए बहन का आभार जता सकते हैं।

एक बहन वह होती है, जिसके आप सबसे करीब होते हैं।  इसलिए भाई बहन के रिश्तों को सेलिब्रेट करने के कुछ ऐसे तरीके बताए जा रहे हैं, जो आपको काफी पसंद आने वाला है।

स्पेशल फ़ील कराने के लिए गिफ्ट करें

अपनी बहन को स्पेशल फ़ील कराने के लिए कुछ ऐसा गिफ्ट करें, जो वो बेहद पसंद करती हो। कुछ ऐसा गिफ्ट करें, जो एक यादगार बन जाए। सामान्य दिन से थोड़ा अलग बनाने की कोशिश करें, जिससे बहन को स्नेह और प्यार महसूस हो सके।

Advertisment

घटनाएं जीवन का एक हिस्सा हैं, जो आए दिन हमारे जीवन में अपना प्रभाव छोड़ते हैं। कई कारणों से भाई-बहन अलग हो जाते हैं, लेकिन क्षति की भरपाई कर पान आसान नहीं होता है। कभी नौकरी तो कभी पढ़ाई को लेकर दूर  होना पड़ता है। ऐसे में Sisters Day के दिन अपने बहन से जरूर मिलें।

फिल्म देखने जाए और यादों को ताज़ा करें

दोनों भाई बहन अपने पसंदीदा खाद्य पदार्थों के साथ एक डिनर करें।  ऐसी फिल्म देखने के लिए बाहर जाए, जो पुरानी यादें ताज़ा कर दे। साथ भर घूमना फिरना और एक दूसरे को स्पेशल महसूस कराने की कोशिश करें। Sisters Day मनाने के अलग-अलग तरीके हैं, तो ऐसे में कुछ अलग करने की कोशिश कीजिए।

बहनों के बारे में कई बेहतरीन फिल्मों में से एक को देखना। शुरुआत करने के लिए केवल एक ही जगह है, और वह है व्हाइट चिक्स के साथ। फिल्म में दो बदनाम एफबीआई एजेंट, शॉन वेन्स और मार्लन वेन्स द्वारा अभिनीत, दो बहनों के रूप में गुप्त रूप से जाते हुए दिखाई देते हैं।

Advertisment

यह एक ऐसी फिल्म है जो आपको खूब हंसाएगी, जिससे यह आपके और आपकी बहन के लिए इस दिन एक साथ देखने का एक अच्छा विकल्प बन जाएगा।

ये भी पढ़ें:

Mahendra Singh Dhoni: धोनी के लिए दिखा फैन का प्यार, खून से लिखा “आई लव यू माही, आपको आना है”

Emergency in India: आज ही के दिन लगा था देश में आपातकाल, छिन गई थी लोगों की स्वतंत्रता

Apple Discount: फ्री AirPods की घोषणा के साथ छात्रों के लिए मैक और आईपैड पर बंपर छूट

Brother-sister brother-sister love brother-sister relation Sister’s Day Sister’s Day 2023 भाई-बहन भाई-बहन का प्यार भाई-बहन का रिश्ता सिस्टर डे सिस्टर डे 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें